Bihar Election: दूसरे दौर के चुनाव के लिये घमासान तेज, आज दो दर्जन रैलियां, ये स्टार प्रचार संभालेंगे कमान
बिहार में पहले चरण का मतदान खत्म होने के बाद अब नेताओं और पार्टियों में दूसरे चरण के चुनाव के लिये घमासान तेज हो गया है। आज राज्य में कई चुनावी रैलियां होंगी, जिसमें कई स्टार प्रचारक जनता को लुभाएंगे। पढिये, डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: बिहार विधानसभा चुनाव में पहले चरण का मतदान खत्म होने के बाद अब नेताओं और पार्टियों की नजरें दूसरे दौर के चुनाव पर टिक गयी है। राज्य में दूसरे दौर के चुनाव के लिए आज से प्रचार अभियान फिर चरम पर पहुंचने वाला है। आज राज्य कम से कम दो दर्जन रैलियां की होनी है, जिसमें कई स्टार प्रचारक जनता से संवाद स्थापित करेंगे और दूसरे चरण में उनके पक्ष में वोटिंग की अपील करेंगे।
दूसरे दौर के चुनाव के लिये आज जिन बड़े नेताओं द्वारा रैलियां की जानी है, उनमें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राजद नेता तेजस्वी यादव, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, चिराग पासवान समेत कई स्टार प्रचारक प्रमुख रूप से शामिल हैं।
यह भी पढ़ें |
LIVE Bihar Election: दूसरे चरण में 17 जिलों की 94 सीटों पर मतदान जारी, बिहार के कई दिग्गज नेताओं की शाख दांव पर
आज राजद नेता तेजस्वी यादव अलग-अलग स्थानों पर राज्य में करीब एक दर्जन से अधिक चुनावी सभाएं करने वाले हैं। उनके अलावा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की चार रैलियां प्रस्तावित हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बीजेपी की ओर से कुल तीन चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। इसके अलावा अन्य कई स्टार प्रचारकों और नेताओं द्वारा अलग-अलग रैलियां की जानी है।
गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव के लिये दूसरे चरण का मतदान तीन नवंबर को होना है। दूसरे चरण में राज्य की कुल 94 विधानसभा सीटों के वोटिंग की जानी है। इन सभी सीटों पर 1 नवंबर को प्रचार थम जायेगा। ऐसे में प्रचार के लिए बचे आखिरी तीन दिनों में कोई भा पार्टी और नेता जनता के लुभाने का कोई अवसर नहीं छोड़ना चाहेगा।
यह भी पढ़ें |
राजद प्रमुख लालू यादव को मिली राहत, कोर्ट ने आचार संहिता उल्लंघन के मामले में किया बरी