यूपी के बाद बिहार में जहरीली शराब का कहर, बक्सर में 5 लोगों की मौत, 4 अस्पताल में भर्ती
उत्तर प्रदेश के रायबरेली जनपद में कल अवैध शराब पीने से कम से कम आधा दर्जन लोगों की मौत का मामला थमा भी न था अब बिहास से भी ऐसी ही खबर है। यहां पांच लोगों की मौत हो गई है। पढ़िये पूरी रिपोर्ट
पटना: उत्तर प्रदेश के रायबरेली जनपद में कल अवैध शराब पीने से कम से कम आधा दर्जन लोगों की मौत और कई लोगों की हालत खरबा होने का मामला अभी थमा भी न था कि अब बिहार से भी ऐसी ही खबर है। बिहार के बक्सर में जहरीली शराब पीने से पांच लोगों की मौत हो गई जबकि चार लोग अस्पताल में भर्ती हैं।
यह घटना बक्सर के मुरार थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित अंसारी गांव की है। यहां बीती रात 5 लोगों की जहरीली शराब पीने से मौत हो गई है। इसके अलावा 4 लोगों की हालत गंभीर है, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस घटना के सामने आने से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।
यह भी पढ़ें |
Road Accident in Bihar: बिहार में सड़क हादसों में 10 लोगों की दर्दनाक मौत
बक्सर एसपी नीरज कुमार सिंह ने बताया कि प्रशासन को 5 लोगों की मौत के बारे में जानकारी हुई है और इसको लेकर जांच की जा रही है। प्रशासन द्वारा मामले की जांच जारी है।
इससे पहले भी नालंदा जिले के सोहसराय में जहरीली शराब पीने से 11 लोगों की मौत हो चुकी है। इसी तरह राज्य के कई हिस्सों से भी समय-समय पर ऐसी खबरे आती रहती है। जबकि बिहार में शराबबंदी है लेकिन इसके बावजूद भी राज्य में जहरीली और अवैध शराब से मौत के मामले सामने आते रहते है।
यह भी पढ़ें |
Bihar: बिहार में जहरीली शराब पीने से 24 से अधिक लोगों की मौत, कई ग्रामीणों ने गंवाई आंखों की रोशनी