बिहार में एसपी ने पांच पुलिस कर्मियों को लॉकअप में किया बंद किया, जानिये क्या है पूरा मामला
बिहार के नवादा जिले के पुलिस अधीक्षक पर पांच पुलिस कर्मियों को लॉकअप में बंद करने का मामला सामने आया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
पटना: बिहार के नवादा जनपद के पुलिस अधीक्षक गौरव मंगला पर पांच पुलिस कर्मियों को लॉकअप में बंद करने का गंभीर आरोप सामने आया है। बताया जाता है कि पुलिस कर्मियों के प्रदर्शन से संतुष्ट न होने पर नाराज एसपी ने इन पुलिस कर्मियों को 9 सितंबर को दो घंटे तक लॉकअप में बंद करके रखा। हालांकि एसपी ने सभी आरोपों को सिरे से खारिज किया है। नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर विजय कुमार सिंह ने भी इस घटना से इनकार किया है।
यह भी पढ़ें: देश में चीन की फर्जी कंपनियों का भंडाफोड़, साजिशकर्ता गिरफ्तार, जानिये पूरा मामला
मामले को लेकर पुलिस एसोसिएशन में भारी रोष है। बिहार पुलिस एसोसिएशन ने शनिवार को घटना की न्यायिक जांच की मांग की है। एसोसिएशन ने इस घटना से संबंधित सीसीटीवी फुटेज की गहन जांच की मांग की है।
इस घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामंने आया है। दावा है कि यह वीडियो इसी मामले से जुड़ा हुआ है। वीडियो में पांच पुलिसकर्मियों को लॉकअप के अंदर एक-दूसरे से बात करते देखा जा सकता है।
यह भी पढ़ें |
बिहार शिक्षा विभाग ने शिक्षकों को स्कूल के समय ये काम न करने के जारी किये निर्देश
बिहार के मुख्य सचिव आमिर सुभानी ने मामले का संज्ञान लेते हुए शीर्ष अधिकारियों को पत्र जारी कर अपने अधीन कार्यरत कर्मचारियों के साथ अच्छा व्यवहार करने का निर्देश दिया है।