नीतीश में हिम्मत थी तो मुझे बर्खास्त करते: तेजस्वी यादव
बिहार विधानसभा में विश्वासमत पर चर्चा जारी है। इस बीच विपक्षी नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश पर जमकर निशाना साधा। पढ़ें क्या-क्या कहा तेजस्वी ने..
पटना: बिहार विधानसभा में विश्वासमत प्रस्ताव पेश होने के बीच आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर जमकर तंज कसा। साथ ही उन पर एक के बाद एक आरोप लगाए। तेजस्वी ने कहा कि अगर नीतीश में हिम्मत थी तो मुझे बर्खास्त करते।
यह भी पढ़ें: बिहार में नीतीश ने जीता विश्वासमत
जानिए और क्या कहा तेजस्वी ने..
1. पुत्र मोह में नहीं भाई मोह में गठबंधन टूटा
यह भी पढ़ें |
गुप्त वोटिंग होती तो परिणाम कुछ अलग होते: तेजस्वी यादव
2. हमने गठबंधन को बचाने की कोशिश की
3. नीतीश कुमार दलित पिछड़े और अल्पसंख्यक विरोधी हैं
4. मिट्टी में मिल जाएंगे लेकिन #बीजेपी के साथ नहीं जाएंगे
5. नीतीश कुमार ने बिहार की जनता को धोखा दिया है
यह भी पढ़ें |
हाईकोर्ट में नीतीश की नई सरकार के खिलाफ याचिका दायर
रजनीकांत: राजनीति में गया तो गलत लोगों को खुद से दूर ही रखूंगा
6. नीतीश कुमार पर लगाया राजद्रोह का आरोप
7. आरजेडी ने जेडीयू का वजूद बचाया था
8. छवि बनाने के लिए नाटक हुआ