Patna:पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी का पार्थिव शव लाया जाएगा पटना, गंगा घाट पर आज शाम होगा दाह संस्कार

admin

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी का पार्थिव शरीर आज पटना लाया जाएगा। उनका अंतिम संस्कार आज शाम पटना के गंगा घाट पर होगा। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सुशील मोदी के अंतिम संस्कार की तैयारी
सुशील मोदी के अंतिम संस्कार की तैयारी


पटना: दिल्ली एयरपोर्ट से विशेष विमान से सुशील मोदी का पार्थिव शरीर पटना लाया जा रहा है। उनकी पत्नी, दोनों बेटे और निजी सचिव शैलेंद्र ओझा पटना पहुंचेंगे। सुशील मोदी के पार्थिव शरीर को पटना के राजेंद्र नगर में उनके निजी आवास पर अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा। फिर यहां से बीजेपी कार्यालय ले जाया जाएगा और पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी का अंतिम संस्कार पटना के गंगा घाट पर होगा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा उनके अंतिम संस्कार में शामिल होंगे। वह शाम 4 बजे पटना पहुंचेंगे। बिहार बीजेपी के कद्दावर नेता और बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुशील मोदी का कल रात निधन हो गया। वह कैंसर से पीड़ित थे और दिल्ली एम्स में उनका इलाज चल रहा था।

यह भी पढ़ें | Bihar: बारिश से जलमग्न हुई बिहार की सड़कें, डिप्‍टी सीएम का आवास भी पानी से लबालब

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुशील मोदी को श्रद्धांजलि देते हुए X पर एक पोस्ट में लिखा, 'पार्टी में अपने मूल्यवान सहयोगी और दशकों से मेरे मित्र रहे सुशील मोदी के असामयिक निधन से अत्यंत दुख हुआ है। बिहार में भाजपा के उत्थान और उसकी सफलताओं के पीछे उनका अमूल्य योगदान रहा है।

आपातकाल का पुरजोर विरोध करते हुए, उन्होंने छात्र राजनीति से अपनी एक अलग पहचान बनाई थी। वह बेहद मेहनती और मिलनसार विधायक के रूप में जाने जाते थे। राजनीति से जुड़े विषयों को लेकर उनकी समझ बहुत गहरी थी।

यह भी पढ़ें | पटना: फागू चौहान ने बिहार के राज्यपाल के रूप में ली शपथ

उन्होंने एक प्रशासक के तौर पर भी काफी सराहनीय कार्य किए। जीएसटी पारित होने में उनकी सक्रिय भूमिका सदैव स्मरणीय रहेगी। शोक की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और समर्थकों के साथ हैं। ओम शांति!










संबंधित समाचार