Agnipath Protest: अग्निपथ योजना के खिलाफ छात्रों का बिहार बंद, समर्थन में सड़कों पर उतरे विपक्षी दलों के कार्यकर्ता
अग्निपथ योजना के विरोध में शनिवार के बिहार बंद के आह्वान को सफल बनाने के लिए छात्र युवाओं के साथ विपक्षी दलों के कार्यकर्ता भी सड़क पर उतर आए हैं पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
पटना: सेना में भर्ती की केंद्र सरकार की नई अग्निपथ योजना के विरोध में शनिवार के बिहार बंद के आह्वान को सफल बनाने के लिए छात्र युवाओं के साथ विपक्षी दलों के कार्यकर्ता भी सड़क पर उतर आए हैं ।
यह भी पढ़ें |
Agnipath Scheme Protest in UP: जानिये अग्निपथ योजना के खिलाफ आज यूपी में कहां-कहां हुआ प्रदर्शन
बिहार में मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और वामपंथी पार्टियों के समर्थन और छात्र युवा संगठन आईसा-इनौस, रोजगार संघर्ष संयुक्त मोर्चा तथा सेना भर्ती जवान मोर्चा के आह्वान पर शनिवार के बिहार बंद को सफल बनाने के लिए छात्र युवा और राजनीतिक दल के कार्यकर्ता राष्ट्रीय उच्च पथों और रेल मार्गों पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। इस दौरान कुछ स्थानों पर छात्रों ने आगजनी और तोड़फोड़ भी की है । वार्ता)
यह भी पढ़ें |
नीतीश ने भाजपा के खिलाफ अधिक से अधिक विपक्षी दलों की एकजुटता का आह्वान किया, जानिये पूरा अपडेट