Bhojpuri Video: पवन सिंह का ये इंटरनेशनल गाना हो रहा वायरल, मिले लाखों हिट्स
भोजपुरी स्टार पवन सिंह का हाल ही में एक और इंटरनेशनल गाना रिलीज हुआ है। जिसने रिलीज होते ही धमाल मचा दिया है। सोशल मीडिया पर ये गाना काफी धमाल मचा रहा है। आप भी देखें ये गाना..
![पवन सिंह](https://static.dynamitenews.com/images/2020/06/17/pawan-singhs-international-song-going-viral-got-millions-of-hits/5ee9ebd9b2b91.jpeg)
पटनाः कुछ महीनों पहले ही पवन सिंह ने एक इंटरनेशनल गाना रिलीज किया था। उस गाने को लोगों ने काफी ज्यादा पसंद किया था। उसके बाद उन्होनें एक और इंटरनेशनल गाना रिलीज किया है। इस गाने को दुबई में शूट किया गया है।
यह भी पढ़ें |
Bhojpuri Video: दुर्गा पूजा से पहले पवन सिंह का ये गाना रिलीज होते ही हुआ वायरल, देख चुके हैं लाखों लोग
इस गाने को अब तक 25 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। इस एलबम का नाम है ‘ये लड़की सही है’। इस गाने की शूटिंग विदेश में की गई है। लॉकडाउन में रिलीज होने के कारण लोगों द्वारा इसे जबहुत ज्यादा पसंद किया जा रहा है। इस गाने को कुमार सौरव सिन्हा ने डायरेक्ट किया है। लिरिक्स आजाद सिंह ने लिखा है।
यह भी पढ़ें |
Bhojpuri Video: पवन सिंह के नए गाने की धूम, दो दिन में ही हुआ जबरदस्त ट्रेंड, देखें Video
बता दें कि इससे पहले ही पवन सिंह को लेकर अलबम ‘नंबर ब्लॉक चल रहा है’ की शूटिंग दुबई में की थी। दूसरे अलबम की शूटिंग भी दुबई में हुई है।