Paytm ने अपने ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म का नाम बदला, जानिए कंपनी ने ऐसा क्यों किया
पेटीएम ई-कॉमर्स ने अपना नाम बदलकर पाई प्लेटफॉर्म्स कर लिया है। साथ ही ऑनलाइन खुदरा कारोबार में हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए बिट्सिला का अधिग्रहण किया है।
नयी दिल्ली: पेटीएम ई-कॉमर्स ने अपना नाम बदलकर पाई प्लेटफॉर्म्स कर लिया है। साथ ही ऑनलाइन खुदरा कारोबार में हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए बिट्सिला का अधिग्रहण किया है।
बिट्सिला ओएनडीसी पर एक विक्रेता मंच है।
यह भी पढ़ें: जानिये कैसे ‘पेमेंट बैंक’ से शातिरो ने की करोड़ो की धोखाधड़ी
मामले से वाकिफ सूत्रों ने बताया कि कंपनी ने करीब तीन महीने पहले नाम बदलने के लिए आवेदन किया था। आठ फरवरी को उसे कंपनी रजिस्ट्रार से मंजूरी मिल गई।
यह भी पढ़ें |
पेटीएम के खिलाफ कार्रवाई पर कांग्रेस का आरोप, मोदी सरकार में नियामक संस्थाओं को नष्ट किया जा रहा
कंपनी रजिस्ट्रार की आठ फरवरी की अधिसूचना के अनुसार, ‘‘ इस प्रमाणपत्र की तारीख से कंपनी का नाम पेटीएम ई-कॉमर्स प्राइवेट लिमिटेड से बदलकर पाई प्लेटफॉर्म्स प्राइवेट लिमिटेड कर दिया गया है... ’’
यह भी पढ़ें: पिछले महीने में कोयला उत्पादन में आई 8.5 प्रतिशत बढ़ोतरी
एलिवेशन कैपिटल पेटीएम ई-कॉमर्स में सबसे बड़ा शेयरधारक है। इसे पेटीएम के संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विजय शेखर शर्मा, सॉफ्टबैंक और ईबे का भी समर्थन प्राप्त है।
सूत्रों ने बताया कि कंपनी ने अब इनोबिट्स सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड (बिट्सिला) का अधिग्रहण कर लिया है। इसे 2020 में पेश किया गया था। यह ‘फुल-स्टैक ओमनीचैनल’ और ‘हाइपरलोकल कॉमर्स’ क्षमता के साथ ओएनडीसी विक्रेता मंच के रूप में काम करता है।
यह भी पढ़ें |
Paytm: आरबीआई के आदेश से वार्षिक परिचालन लाभ पर 300-500 करोड़ रुपये का असर पड़ेगा
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ओएनडीसी) वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय की एक पहल है। इसका मकसद छोटे खुदरा विक्रेताओं को डिजिटल कॉमर्स का फायदा उठाने में मदद करने के वास्ते एक सुविधाजनक मॉडल तैयार करना है।
सूत्र ने कहा, ‘‘ पाई प्लेटफॉर्म्स ओएनडीसी नेटवर्क पर एक अग्रणी खरीदार मंच है और बिट्सिला अधिग्रहण से इसकी वाणिज्य गतिविधियों को और बढ़ावा मिलेगा।’’