DN Exclusive: महराजगंज में भी होगी पीसीएस परीक्षा-2021, तैयारियों में जुटा प्रशासन, जानिये परीक्षा केंद्रों समेत सभी जानकारियां

डीएन ब्यूरो

महराजगंज जनपद में पीसीएस परीक्षा कराने के लिए ज़िला प्रशासन ने कसा कमर ली है। सिर्फ डाइनामाइट न्यूज़ पर जानिए कितने होंगे पीसीएस परीक्षा केंद्र और किन-किन अधिकारियों को बनाया गया स्टैटिक मजिस्ट्रेट

8 स्कूलों को बनाया गया परीक्षा केंद्र (फाइल फोटो)
8 स्कूलों को बनाया गया परीक्षा केंद्र (फाइल फोटो)


महराजगंज: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज द्वारा आयोजित पीसीएस परीक्षा-2021 का आयोजन इस बार महराजगंज जनपद में किया जा रहा है। इसके लिये महराजगंज जिले के 8 विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। पीसीएस परीक्षा-2021 का आयोजन रविवार, 24 अक्तूबर 2021 को होना हैं। 

पीसीएस परीक्षा-2021 को संतोषजनक तरीके से संचालित कराने के लिये  जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। इसके लिये 7 जिलास्तरीय अधिकारियों को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है, जिसमें पशुचिकित्सा अधीक्षक, 2 खण्ड शिक्षा अधिकारी पनियरा और फरेंदा खण्ड विकास अधिकारी फरेंदा, अधिशासी अभियंता जल निगम,पशु चिकित्सा अधिकारी सदर और डीपीआरओ को दो केन्द्रों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। 

यह भी पढ़ें | महराजगंज: छात्रवृत्ति के अभाव में स्कूल की फीस ना देने पर बेबस हुए छात्र, बैठे धरने पर

दो पाली में होगी परीक्षा

बता दें कि यूपी पीसीएस परीक्षा-2021 दो पालियों में होनी है। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30 से 11:30 तक तो दूसरी पाली दोपहर  2:30 से 4:30 तक होगी। 

यह भी पढ़ें | महराजगंज: आर्मी जवान के घर में चोरी, जेवर सहित कागजात भी उठा ले गए चोर

इन विद्यालयों को बनाया गया परीक्षा केंद्र

जनपद में सेंट जोसेफ़ स्कूल महराजगंज, दुर्गावती देवी इंटर कॉलेज भिटौली, स्वर्ण प्रभा पीजी कालेज फरेंदा,परमेश्वर सिंह मेमोरियल कालेज मधुरानगर, कार्मल इंटर कालेज महराजगंज, लिटिल फ्लावर स्कूल महराजगंज, पंचायत इंटर कॉलेज परतावल और आईटीएम चेहरी को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। जिन-जिन मजिस्ट्रेटों को ज़िम्मेदारी मिली है उनको सख्त निर्देश दिया गया है कि पूरी पारदर्शिता के साथ नकल विहीन परीक्षा कराई जाये, किसी भी तरह की लापरवही बर्दाश्त नहीं होगी।










संबंधित समाचार