पीडीपी ने जम्मू-कश्मीर में ‘सुरक्षा और नौकरशाही गठजोड़’ पर शक्ति के बेलगाम इस्तेमाल का आरोप लगाया
पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने मंगलवार को केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जम्मू-कश्मीर नीति की आलोचना करते हुए आरोप लगाया कि पूरा देश ‘‘ तेजी से कश्मीरीकरण की राह पर बढ़ रहा है।’’
श्रीनगर: पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने मंगलवार को केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जम्मू-कश्मीर नीति की आलोचना करते हुए आरोप लगाया कि पूरा देश ‘‘ तेजी से कश्मीरीकरण की राह पर बढ़ रहा है।’’
पार्टी की राज्य कार्यकारिणी की यहां हुई बैठक में पेश प्रस्ताव में कहा गया है, ‘‘जम्मू-कश्मीर के निवासी अपनी विशिष्ट राजनीतिक, सांस्कृतिक, नस्लीय और धार्मिक पहचान को लेकर खतरा महसूस कर रहे हैं, जो महज तीन साल पहले हमारी सांस्कृतिक, बहु धार्मिक और लोकतांत्रिक देश के ताज का गहना था।’’
यह भी पढ़ें |
जम्मू-कश्मीर के लोगों को बांटने की राजनीति कर रही हैं महबूबा : भाजपा नेता अल्ताफ ठाकुर
पार्टी ने पांच अगस्त 2019 को केंद्र द्वारा अनुच्छेद-370 के ज्यादातर प्रावधानों को समाप्त किये जाने का संदर्भ देते हुए दोहराया कि ‘‘ गैर कानूनी तरीके से छीने गए हमारे संवैधानिक अधिकारों’’ को बहाल करने के लिए शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक तरीके से लड़ाई जारी रखेगी।
पार्टी ने कहा, ‘‘...हम बहुत चिंतित हैं जैसा कि हमारे नेतृत्व ने आगाह किया था पूरा देश तेजी से उस ओर बढ़ रहा है, जिसका उल्लेख ‘कश्मीरीकरण’ रूपक के तौर पर किया जा सकता है।’’
यह भी पढ़ें |
भाजपा ने जम्मू-कश्मीर को ‘करीबी दोस्तों’ के लिए विभाजित किया
पीडीपी ने आरोप लगाया कि जम्मू-कश्मीर सुरक्षा बलों और नौकरशाही द्वारा ‘बेलगाम शक्तियों के इस्तेमाल’ का गवाह है, उन्हें यह ताकत उनसे मिल रही है, जो राज्य में किसी का प्रतिनिधित्व नहीं करते।