रमजान और होली को लेकर बृजमनगंज में पीस कमेटी की बैठक में जानिये क्या हुआ

डीएन संवाददाता

महराजगंज जनपद में होली और रमजान पर्व को लेकर बृजमनगंज थाने पर पीस कमेटी की बैठक की गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर

बृजमनगंज थाने पर हुई बैठक
बृजमनगंज थाने पर हुई बैठक


महराजगंज: बृजमनगंज थाने पर शुक्रवार को होली और रमजान पर्व के मद्देनजर पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। उपजिलाधिकारी ने त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उपजिलाधिकारी मुकेश कुमार ने कहा की त्योहारों पर कोई भी नई परंपरा नहीं डाली जाएगी। हुड़दंग मचाने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। सभी त्योहारों को मिलजुलकर भाईचारा के साथ मनाएं।

यह भी पढ़ें | Maharajganj: जुमा और होली एक ही दिन, अराजक तत्वों पर कड़ी निगरानी, जानिए क्या है कोल्हुई पुलिस का प्लान

अगर किसी को कोई परेशानी आती है तो शीघ्र पुलिस को अवगत कराएं, जिससे की समस्या का समाधान किया जा सके। थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह ने कहा कि त्योहारों पर ऐसी कोई भी परंपरा नही थोपी जाए जिससे की प्रशासन को सख्ती करनी पड़े।

इस अवसर पर उप निरीक्षक अमित राय, तारकेश्वर वर्मा, गजेंद्र सिंह, अजीत सिंह, संदीप कुमार, प्रवीन कुमार, सावंत कुमार, राजन कुमार, देवेन्द्र यादव, लड्डू यादव, रामशिला चौहान, रविन्द्र यादव, विजेंद्र मिश्रा सहित क्षेत्र के बड़ी संख्या में संभ्रांत लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें | महराजगंज निवासी मैनुद्दीन की सऊदी अरब में हृदय गति रुकने से मौत, चालक का कर रहा था काम










संबंधित समाचार