आजमगढ़ में भी किया गया योग, देखिए तस्वीरों में कैसे किया कमिश्नर, डीआईजी और डीएम ने योग..

डीएन संवाददाता

आजमगढ़ में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर आला अफसरों और शहर वासियों ने मिलकर किया योग..लेकिन कैसे यह जानिये डाइमानाइट न्यूज़ की इस एक्लक्लूसिव रिपोर्ट में..

पालीटोक्निक ग्राउंड में योग करते लोग
पालीटोक्निक ग्राउंड में योग करते लोग


आजमगढ़: अन्तर्राष्टीय योग दिवस पर शहर में लोगों के बीच खासा उत्साह देखने को मिला। आजमगढ़ वासियों ने शहर के कई जगहों पर योग में हिस्सा लिया। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिए शहर में किन-किन जगह हुआ योग का आयोजन..

पालीटेक्निक

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर पालीटेक्निक ग्राउंड में लगभग 900 प्रतिभागियों ने आयुष मंत्रालय के प्रोटोकाल के तहत योग किया।

यह भी पढ़ें | Azamgarh: सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव पर अभद्र टिप्पणी करने पर भड़के सपा नेता, की गिरफ्तारी की मांग

अराजीबाग में कमिश्नर नीलम अहलावत ने किया योग

सुखदेव पहलवान स्टेडियम

अराजीबाग में कमिश्नर नीलम अहलावत सहित हजारों लोगों ने योग किया। श्री कृष्ण प्रिया योग शिरोमणि वृंदावन धाम के निर्देशन में यह योग कार्यक्रम हुआ। 

कुंवर सिंह उद्यान में जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह योग करते हुए

कुंवर सिंह उद्यान

यह भी पढ़ें | अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस: पीएम मोदी ने बारिश में भीगते हुए किया योग

कुंवर सिंह उद्यान में जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह सहित हजारों लोगों ने पतंजलि योग समिति के योग प्रशिक्षक देव विजय यादव के निर्देशन में योग किया।

पुलिस लाइन में डीआईजी उदयशंकर जायसवाल ने योग कार्यक्रम में लिया हिस्सा

पुलिस लाइन

पतंजलि योग पीठ के तत्वाधान में जिला इकाई की तरफ से आयोजित योग कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डीआईजी उदय शंकर जायसवाल सहित हजारों लोगों ने पुलिस लाइन में योग किया।










संबंधित समाचार