गुरुग्राम में लोगों ने किया बिल्डर के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन, जानें पूरा मामला
गुरुग्राम स्थित हरियाणा रेरा अचल संपत्ति नियामक प्राधिकरण (हरेरा) के कार्यालय के बाहर घर खरीदारों ने एक आवासीय परियोजना के बिल्डर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी घर खरीदारों ने आरोप लगाया कि बिल्डर न तो पैसे वापस कर रहा है और न ही प्रोजेक्ट पूरा कर रहा है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
गुरुग्राम: गुरुग्राम स्थित हरियाणा रेरा अचल संपत्ति नियामक प्राधिकरण (हरेरा) के कार्यालय के बाहर घर खरीदारों ने एक आवासीय परियोजना के बिल्डर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी घर खरीदारों ने आरोप लगाया कि बिल्डर न तो पैसे वापस कर रहा है और न ही प्रोजेक्ट पूरा कर रहा है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, गुरुग्राम के सेक्टर 68 में सुपरटेक ह्यूजेस परियोजना के घर खरीदारों ने केंद्रीय मंत्री और स्थानीय सांसद राव इंद्रजीत सिंह से मुलाकात भी की और बिल्डर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
यह भी पढ़ें |
Crime In Gurugram: गुरुग्राम में बिल्डर के गोदाम में लूट, पुलिस मामले की जांच में जुटी
उन्होंने कहा कि सभी खरीदार अपनी मेहनत की कमाई को वापस पाना चाहते हैं। घर खरीदारों ने आरोप लगाया कि हरेरा ने बिल्डर को समय के भीतर प्रोजेक्ट पूरा नहीं करने पर उनके (घर खरीदारों) पैसे लौटाने का निर्देश दिया था लेकिन कंपनी ने रेरा के आदेश का पालन नहीं किया।
उन्होंने आरोप लगाया कि बिल्डर न तो पैसे लौटा रहा है और न ही प्रोजेक्ट पूरा कर रहा है।
यह भी पढ़ें |
Crime in Haryana: CBI अधिकारी बन साइबर ठगों ने शख्स से कैसे की लाखों की ठगी, जानिए पूरा मामला
घर खरीदार एस.के. सचदेवा ने बताया कि फ्लैटों का कब्जा 2017 में मिलना था लेकिन आज तक फ्लैटों का निर्माण ही नहीं हुआ है।