लोगों को शांति प्रक्रिया बाधित करने की कोशिश करने वालों से गुमराह नहीं होना चाहिए: उपराज्यपाल
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने मंगलवार को केंद्र शासित प्रदेश के लोगों से कहा कि उन्हें प्रदेश में जारी शांति और विकास प्रक्रिया को बाधित करने की कोशिश कर रहे लोगों की बातों में आकर गुमराह नहीं होना चाहिए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने मंगलवार को केंद्र शासित प्रदेश के लोगों से कहा कि उन्हें प्रदेश में जारी शांति और विकास प्रक्रिया को बाधित करने की कोशिश कर रहे लोगों की बातों में आकर गुमराह नहीं होना चाहिए।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक सिन्हा ने मध्य कश्मीर के गांदरबल जिले में विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।
यह भी पढ़ें |
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल ने उद्योगों को निवेश के लिए आमंत्रित किया
कमरिया स्टेडियम में एक विशाल सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने लोगों से ऐसे लोगों की बातों में आकर गुमराह नहीं होने का आह्वान किया जो शांति और विकास प्रक्रिया में व्यवधान पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं।
उपराज्यपाल ने नागरिकों के लिए सुगम जीवनयापन को सुनिश्चित करने के लिए कई दशकों के विकास संबंधी अंतराल को दूर करने के प्रति केंद्रशासित प्रशासन की प्रतिबद्धता को दोहराया।
यह भी पढ़ें |
Jammu Kashmir: सीमा पार नार्को-आतंकवाद सामूहिक प्रयासों से होंगे, जानिये उपराज्यपाल का ये बड़ा ऐलान
उन्होंने कहा कि 2019 से पहले देरी आम बात थी, लेकिन अब परियोजनाओं को तेजी से पूरा करना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। सिन्हा ने कहा कि 1,500 परियोजनाएं पूरी की गई हैं जिनमें पांच से 20 साल की देरी हुई थी।