Maharashtra: पतंग के मांझे से व्यक्ति की मौत, दुकानदार के खिलाफ मामला दर्ज
महाराष्ट्र में पुलिस ने पतंग के मांझे से गला कटने से 47 वर्षीय व्यक्ति की मौत के बाद ठाणे जिले में नायलॉन के ‘मांझे’ का भंडारण करने तथा बेचने के लिए एक दुकानदार के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पूरी ख़बर डाइनामाइट न्यूज़ पर
ठाणे: महाराष्ट्र में पुलिस ने पतंग के मांझे से गला कटने से 47 वर्षीय व्यक्ति की मौत के बाद ठाणे जिले में नायलॉन के ‘मांझे’ का भंडारण करने तथा बेचने के लिए एक दुकानदार के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि यह घटना रविवार रात को भिवंडी शहर में हुई जब व्यक्ति मोटरसाइकिल पर अपने घर जा रहा था। पतंग का मांझा उसकी गर्दन के चारों ओर लिपट गया जिससे उसका गला कट गया।
यह भी पढ़ें |
फटकार लगाई तो कर डाली दुकान के मालिक की हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार, जानिये पूरा मामला
भिवंडी पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि इलाके में एक दुकानदार पतंग का प्रतिबंधित नायलॉन मांझा बेच रहा है।
उन्होंने बताया कि पुलिस के एक दल ने दुकान पर छापा मारा और वहां रखा पतंग का मांझा जब्त कर लिया।
यह भी पढ़ें |
महाराष्ट्र: ठाणे जिले के भिवंडी में इमारत ढहने से मरने वालों की संख्या और बढ़ी, मचा हाहाकार
अधिकारी ने दुकानदार के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया है। अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।