बच्चे के सिर में घुसी पंखे की पंखुड़ी, जानिये किस तरह मिला जीवनदान
खेलने के दौरान गिरे ‘फर्राटा पंखे’ की एक पंखुड़ी (ब्लेड) दो साल के बच्चे के सिर में घुस गयी, जिसे एक निजी अस्पताल के डॉक्टरों ने तीन घंटे लंबी सर्जरी के बाद सफलतापूर्वक निकाल दिया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
फरीदाबाद: खेलने के दौरान गिरे ‘फर्राटा पंखे’ की एक पंखुड़ी (ब्लेड) दो साल के बच्चे के सिर में घुस गयी, जिसे एक निजी अस्पताल के डॉक्टरों ने तीन घंटे लंबी सर्जरी के बाद सफलतापूर्वक निकाल दिया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अस्पताल द्वारा जारी बयान के अनुसार, बच्चा फर्राटा पंखे के पास खेल रहा था कि तभी वह (पंखा) गिरा और उसकी करीब 30 सेंटीमीटर लंबी पंखुड़ी बच्चे की खोपड़ी में तीन सेंटीमीटर अंदर घुस गयी।
यह भी पढ़ें |
Crime in Haryana: स्कूल से घर जा रहे कक्षा 11वीं के छात्र की चाकू मारकर हत्या, आरोपी फरार, मुकदमा दर्ज
बयान के अनुसार, फरीदाबाद में स्थित फोर्टिस एस्कॉर्ट अस्पताल में न्यूरोसर्जरी विभाग के डॉक्टर नितिश अग्रवाल के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम ने तीन घंटे लंबी जटिल सर्जरी के बाद पंखुड़ी को बच्चे के सिर से बाहर निकाला।
बच्चे को 17 फरवरी को जब अस्पताल में जाया गया था तो वह बेहोश था और उसके घाव से मस्तिष्क और रीढ़ की हड्डी में पाया जाने वाला रंगहीन तरल रिस रहा था।
यह भी पढ़ें |
पड़ोेसी युवक ने 10वीं कक्षा की छात्रा से किया बलात्कार
सर्जरी के बाद बच्चे को शिशुओं के आईसीयू में भर्ती किया गया था, बाद में उसे वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया। उसे किसी भी प्रकार के संक्रमण से बचाने के लिए सात दिनों तक एंटीबायोटिक के स्लाइन पर रखा गया।