पेट्रोल-डीजल के दाम में एक बार फिर गिरावट
पेट्रोल के दाम लगातार चार दिन और डीजल के लगातार छह दिन गिरने के बाद बुधवार को आठ महीने के निचले स्तर पर टिके रहे।
नई दिल्ली: पेट्रोल के दाम लगातार चार दिन और डीजल के लगातार छह दिन गिरने के बाद बुधवार को आठ महीने के निचले स्तर पर टिके रहे। देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार को पेट्रोल 71.44 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर रहा। यह 05 जुलाई 2019 के बाद का इसका निचला स्तर है। यहाँ डीजल भी 64.03 रुपये प्रति लीटर बिका जो पिछले साल 28 जून के बाद का निचला स्तर है।
यह भी पढ़ें |
Business: पेट्रोल-डीजल के दाम अपरिवर्तित
यह भी पढ़ें: Business News- सोने 190 रुपये टूटा, चाँदी 150 रुपये चमकी
यह भी पढ़ें |
छह दिन गिरने के बाद पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर
कोलकाता में पेट्रोल 74.11 रुपये, मुंबई में 77.13 रुपये और चेन्नई में 74.23 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा। डीजल की कीमतों में भी कोई बदलाव नहीं हुआ। एक लीटर डीजल कोलकाता में 66.36 रुपये का, मुंबई में 67.05 रुपये का और चेन्नई में 67.57 रुपये का बिका। (वार्ता)