सहारनपुर में अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आने से पेट्रोल पंप कर्मी की मौत
सहारनपुर जिले के बेहट थाना इलाके में शनिवार शाम ट्रैक्टर में डीजल भरवाने आये चालक ने कथित तौर पर एक पेट्रोल पंप कर्मी को वाहन से कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार की रात यह जानकारी दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सहारनपुर (उप्र) :सहारनपुर जिले के बेहट थाना इलाके में शनिवार शाम ट्रैक्टर में डीजल भरवाने आये चालक ने कथित तौर पर एक पेट्रोल पंप कर्मी को वाहन से कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार की रात यह जानकारी दी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सागर जैन ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि थाना बेहट के ग्राम करौदी स्थित पेट्रोल पम्प पर आज शाम अजय पाल (20) डयूटी दे रहा था,तभी एक टैक्ट्रर डीजल भरवाने वहां आया और सामने खड़े अजय पाल को कुचल दिया।
यह भी पढ़ें |
हिमाचल में भूस्खलन से पांच लोगों की मौत, सभी प्रमुख नदियां उफान पर
जैन ने बताया कि ट्रैक्टर में ब्रेक नहीं लगा, जिससे पाल पहिये तले कुचला गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गयी।
उन्होंने बताया कि हादसे के बाद टैक्ट्रर चालक वहां से फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने टैक्ट्रर को अपने कब्जे में ले लिया और चालक की तलाश शुरू कर दी।
यह भी पढ़ें |
Pakistan: आतंकी हमलों से दहला पाकिस्तान, बलूचिस्तान में 15 की मौत , मची चीख-पुकार
पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।