दिल्ली-NCR के कुछ हिस्सों में इंटरनेट सेवाएं हुई बंद

डीएन ब्यूरो

नागरिकता कानून के खिलाफ गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में हो रहे प्रदर्शन के मद्देनजर कई इलाकों में सुबह नौ बजे तक दोपहर एक बजे तक फोन कॉल , एसएमएस और इंटरनेट सेवा बंद कर दिया गया।

प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो


नई दिल्ली: नागरिकता कानून के खिलाफ गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में हो रहे प्रदर्शन के मद्देनजर कई इलाकों में सुबह नौ बजे तक दोपहर एक बजे तक फोन कॉल, एसएमएस और इंटरनेट सेवा बंद कर दिया गया।

यह भी पढ़ें | सीएए, एनआरसी पर नाटक का मंचन करने पर स्कूल प्रबंधन के खिलाफ दर्ज राजद्रोह का मुकदमा रद्द

यह भी पढ़ें: जीएसटी के वार्षिक रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी तक बढ़ी

यह भी पढ़ें | नागरिकता बिल पर बवाल, असम में सोमवार तक इंटरनेट सेवाएं बंद

दिल्ली पुलिस उपायुक्त (विशेष प्रकोष्ठ) पी एस कुशवाह की ओर से जारी आदेश के अनुसार पुरानी दिल्ली के उत्तर एवं मध्य जिला, मंडी हाउस, सीलमपुर, जाफराबाद, मुश्तफाबाद, जामिया नगर, सईनबाग एवं बवाना क्षेत्रों में फोन कॉल, एसएमएस और इंटरनेट सेवा बंद की गयी। (वार्ता)










संबंधित समाचार