Photo Recover: गलती से डिलीट हुईं फोटोज़? ऐसे मिनटों में उन्हें पाएं वापस

डीएन ब्यूरो

अगर आपकी जरूरी तस्वीरें गलती से डिलीट हो गईं हैं और आप उसे रिकवर करना चाहते हैं, तो पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

प्रतीकात्मक छवि
प्रतीकात्मक छवि


नई दिल्ली: आजकल स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का एक अभिन्न हिस्सा बन चुके हैं। चाहे वॉट्सऐप, इंस्टाग्राम, या फेसबुक जैसे सोशल मीडिया ऐप्स हों, हम रोजाना ढेर सारी तस्वीरें और वीडियो लेते हैं। लेकिन अक्सर हम जरूरी मीडिया फाइल्स को गलती से डिलीट कर देते हैं, जिससे हमें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ जाता है। अगर आपने भी गलती से कोई फोटोज़ या वीडियो डिलीट कर दिए हैं, तो यहां हम आपको सरल और प्रभावी तरीके बताएंगे जिससे आप उन्हें मिनटों में रिकवर कर सकते हैं। 

अगर आप एंड्रॉइड स्मार्टफोन का उपयोग कर रहे हैं, तो सबसे पहली कोशिश अपने गैलरी ऐप से डिलीटेड फोटोज और वीडियो को रिकवर करना है। 

ऐसे करें फोटो रिकवर

1. गैलरी ऐप खोलें: अपने स्मार्टफोन में गैलरी ऐप को खोलें। 
2. रिसेंटली डिलीटेड फोल्डर पर जाएं: यहां आपको "Recently Deleted" ऑप्शन दिखाई देगा। इसे चुनें। 
3. फोटो या वीडियो चुनें: अब आपको सभी हाल ही में डिलीट किए गए फोटो और वीडियो दिखाई देंगे। जिस फाइल को आप रिकवर करना चाहते हैं, उस पर क्लिक करें और "Restore" पर टैप करें। 

यह भी पढ़ें | Smartphone: क्या आपका स्मार्टफोन भी कर रहा जासूसी ? प्राइवेसी रखने के लिए अपनाएं ये आसान तरीके

ध्यान रहे, गैलरी के ट्रैश में डिलीट हुए मीडिया फाइल्स 30 दिनों तक ही स्टोर रहती हैं। अगर आपने 30 दिन से अधिक समय पहले फोटो डिलीट किया है, तो उसे वापस पाना मुश्किल हो सकता है। 

गूगल फोटो ट्रैश से रिकवरी  

यदि आप गूगल फोटो का उपयोग करते हैं, तो यह डिलीट हुए फोटो और वीडियो को रिकवर करने का एक बेहतरीन तरीका है। 

1. Google Photos ऐप खोलें: अपने फोन में गूगल फोटो ऐप को ओपन करें। 
2. Library ऑप्शन पर क्लिक करें: ऐप के नीचे Library का ऑप्शन दिखाई देगा, इसे चुनें। 
3. Trash सेक्शन में जाएं: यहां आपको "Trash" सेक्शन मिलेगा। इस पर क्लिक करें। 
4. रिकवरी के लिए फाइल चुनें: यहां आपको वो सभी डिलीटेड फोटोज और वीडियो मिल जाएंगे। जितने फाइल्स आप रिकवर करना चाहते हैं, उन्हें सलेक्ट करें और रिस्टोर कर लें। 

यह भी पढ़ें | WhatsApp में आने वाले हैं धमाकेदार फीचर्स, आपका चैटिंग अनुभव बनेगा सुपरहिट

गूगल फोटो के ट्रैश सेक्शन में आपको डिलीट हुए फोटो और वीडियो को रिकवर करने के लिए 60 दिन का समय मिलता है, जो इसे बेहद उपयोगी बनाता है। 

कई बार गलती से डिलीट हुई फोटोज और वीडियो जीवन की यादों का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होती हैं। लेकिन चिंता न करें, इन सरल स्टेप्स की मदद से आप उन्हें फिर से अपनी लाइफ में वापस ला सकते हैं। चाहे गैलरी ऐप हो या गूगल फोटो, इन दोनों में मौजूद ट्रैश फोल्डर आपकी फाइल्स को बचाने में मदद करेगा।










संबंधित समाचार