इंस्टा आईडी पर असलहे के साथ फोटो डाले गये , पुलिस ने शस्त्र अधिनियम में मामला दर्ज किया
इंस्टाग्राम पर कथित रूप से ‘जंगली गैंग उचाना किंग’ नामक आईडी बनाकर उसपर असलहों के साथ फोटो अपलोड करने पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
जींद (हरियाणा): इंस्टाग्राम पर कथित रूप से ‘जंगली गैंग उचाना किंग’ नामक आईडी बनाकर उसपर असलहों के साथ फोटो अपलोड करने पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक उचाना थाने के जांच अधिकारी आजाद सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि इंस्टाग्राम पर ‘जंगली गैंग उचाना किंग’ के नाम से आईडी बनाई गई है, जिस पर असलहा से लैस युवकों के फोटो अपलोड किये गये हैं।
यह भी पढ़ें |
यूपी में युवक ने युवती का फोटो सोशल मीडिया पर डाला, करने लगा ये गंदा काम, जानिये भदोही का पूरा मामला
उन्होंने बताया कि पुलिस ने जब आईडी को खोल कर देखा तो उसमें काफी युवकों के असलहों के साथ फोटो थे।
उन्होंने कहा कि जिन युवकों के असलहे के साथ फोटे हैं, उनकी पहचान नहीं हो सकी लेकिन इस तरह की तस्वीरें अपराध को बढावा देने वाली एवं आमजन के मन में दहशत तथा खौफ पैदा करने वाली हैं।
यह भी पढ़ें |
भदोही में युवती की तस्वीरों के साथ छेड़छाड़ को लेकर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज
सिंह ने बताया कि पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।