Deoria News: देवरिया में भीषण हादसा, दो लोगों की मौत, आधा दर्जन घायल

डीएन संवाददाता

बिहार राज्य से प्रयागराज महाकुंभ जा रही श्रद्धालुओं से भरी पिकअप हादसे का शिकार हो गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर

श्रद्धालुओं से भरी पिकअप देवरिया में पलटी
श्रद्धालुओं से भरी पिकअप देवरिया में पलटी


देवरिया: जनपद के एकौना थाना क्षेत्र के रुद्रपुर-असवनपार मार्ग पर बुधवार की रात कुंभ स्नान करने प्रयागराज जा रहे श्रद्धालुओं से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई।

इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक दर्जन से अधिक घायल बताए जा रहे है।

यह भी पढ़ें | Mahakumbh 2025: प्रयागराज में भीषण जाम की समस्या जारी, सड़कों पर लगी वाहनों की कतार

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बिहार राज्य के सिवान जनपद से लोग बुधवार की रात पिकअप से स्नान करने के लिए प्रयागराज महाकुंभ जा रहे थे।

अभी वे एकौना थाना क्षेत्र के रुद्रपुर-असवनपार मार्ग पर पहुंचे ही थे कि अचानक उनकी पिकअप अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई। 

यह भी पढ़ें | देवरिया में पति-पत्नी हुए सड़के हादसे का शिकार, ऐसे हुआ हादसा

जिससे पिकअप में सवार लोग घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज पहुंचाया गया।

जहां डॉक्टरों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया। एक की हालत हालत गंभीर देख उसे बीआरडी मेडिकल कालेज गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया।










संबंधित समाचार