पिकअप में बंद मुर्गियां आखिर कैसे हुईं फुर्र, जानिये कोल्हुई की ये दिलचस्प घटना

डीएन संवाददाता

महराजगंज जनपद में एक खड़े ट्रक और मुर्गी लदे पिकअप गाड़ी भिड़ंत हो गई है। कई मुर्गियां भी उड़ गई। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर

खड़ी ट्रक से भिड़ी मुर्गी लदी पिकअप
खड़ी ट्रक से भिड़ी मुर्गी लदी पिकअप


कोल्हुई (महराजगंज): कोल्हुई थाना क्षेत्र के गुल्हरिया गांव के पास शनिवार भोर में ट्रक और मुर्गी लदी पिकअप गाड़ी में भिड़ंत हो गया। जिससे दोनों गाड़ियो को भारी नुकसान पहुंचा है।

यह भी पढ़ें | ठूठीबारी से गायब महिला का शव पोखरे से बरामद, हत्या की आशंका, जानिये पूरा अपडेट

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार शनिवार की भोर में कोल्हुई थाना क्षेत्र के गुल्हरिया गांव के पास एक ट्रक रास्ते में खराब हो जाने के कारण रुका था।

यह भी पढ़ें | BDO कार्यालय में भिड़े दो जनप्रतिनिधि, चले लात घुसे, अफरा-तफरी, जानिए पूरा मामला

सोमवार सुबह पिकअप लदी मुर्गी पोल्ट्री फार्म पर जा रहीं थीं अचानक ट्रक के सामने आ जाने के कारण भिड़ गई। गनीमत रहा पिकअप चालक हादसे में बच गया। लोगों ने बताया कि हादसे में दर्ज़नों मुर्गियां मर गई तो कई उड़ गई।










संबंधित समाचार