पिथौरागढ़ में नशा मुक्ति के लिए होगी सख्त कार्रवाई, किए जा रहे हैं खास इंतजाम; जानें क्या

डीएन ब्यूरो

पिथौरागढ़ में नशा मुक्ति के लिए खास तैयारी की जा रही है। इसको कैसे कम किया जा सकता है उसको लेकर बैठक की गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

नशामुक्त बनाने के लिए प्रभावी कदम उठाने पर चर्चा हुई।
नशामुक्त बनाने के लिए प्रभावी कदम उठाने पर चर्चा हुई।


पिथौरागढ़: जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी की अध्यक्षता में नार्को समन्वय केंद्र की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें जिले को नशा मुक्त बनाने के लिए ठोस और प्रभावी कदमों पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक जिले के विभिन्न विभागों पुलिस, नारकोटिक्स विभाग, शिक्षा विभाग और अन्य संबंधित अधिकारियों की मौजूदगी में हुई।

यह भी पढ़ें | उत्तराखंड में भीषण सड़क हादसा! गहरी खाई में गिरी कार, इंस्पेक्टर की दर्दनाक मौत

 डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, जिलाधिकारी ने बैठक में भांग की अवैध खेती और मादक पदार्थों की तस्करी पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इन अपराधों को रोकने के लिए जिला प्रशासन को कड़ी मेहनत करनी होगी और नशे के कारोबार में लिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने संबंधित विभागों को संयुक्त अभियान चलाने, नशे के खिलाफ जागरूकता कार्यक्रमों को बढ़ावा देने और इन मुद्दों पर लोगों को सचेत करने के लिए स्कूल और कॉलेजों में विशेष कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें | साइबर ठगों का कारनामा! एसएसपी बनकर कर डाला गजब कमाल; पुलिस हैरान

इसके अलावा जिलाधिकारी ने कहा कि पुलिस और अन्य विभागों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने की जरूरत है ताकि मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ ठोस कार्रवाई की जा सके। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर सभी विभागों का मिलकर काम करना जरूरी है, ताकि नशा मुक्त समाज की दिशा में ठोस कदम उठाए जा सकें। जिलाधीश ने कहा कि नशे के प्रभाव को कम करने के लिए प्रशासन और आम जनता को मिलकर इस अभियान में भाग लेना होगा। बैठक में इस बात पर भी चर्चा की गई कि नशे की बढ़ती समस्या को देखते हुए विशेष निगरानी और जांच के उपाय लागू किए जाएंगे। उन्होंने नशे के कारोबार में लिप्त अपराधियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई में तेजी लाने के भी निर्देश दिए।










संबंधित समाचार