पीयूष गोयल आज पेश करेंगे अंतरिम बजट, संसद पहुंची कॉपियां
वित्त मंत्री अरुण जेटली की अनुपस्थिति में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल बतौर वित्त मंत्री आज 11 बजे अंतरिम बजट पेश करेंगे। अंतरिम बजट की कॉपियां संसद परिसर में लाई गईं। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट...
नई दिल्ली: वित्त मंत्री अरुण जेटली की अनुपस्थिति में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल बतौर वित्त मंत्री आज 11 बजे अंतरिम बजट पेश करेंगे। अंतरिम बजट की प्रतियां संसद पहुंच चुकी है। पीयूष गोयल वित्त मंत्रालय पहुंच चुके हैं।
यह भी पढ़ें |
इकोनॉमिक सर्वे की रिपोर्ट से शेयर बाजार में उछाल
बता दें कि अरुण जेटली की तबियत इन दिनों खराब चल रही है जिसकी वजह से वो इलाज के लिए अमेरिका में हैं। उनकी जगह गोयल वित्त मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे हैं। उन्हें पिछले हफ्ते यह जिम्मेदारी दी गई थी।
यह भी पढ़ें |
पीयूष गोयल: आज भ्रष्टों के लिये जवाबदेही का दिन
मोदी सरकार में कार्यकारी वित्त मंत्री पीयूष गोयल आज सरकार का आखिरी बजट पेश करेंगे। माना जा रहा है कि इस बजट में किसानों और मध्यम वर्ग को ध्यान में रखते हुए कई घोषणाएं की जा सकती हैं।