आईएएस पीके सिन्‍हा बने प्रधानमंत्री मोदी के नए प्रधान सचिव, नृपेंद्र मिश्रा ने दिया इस्‍तीफा

मनोज टिबड़ेवाल आकाश

वर्तमान कैबिनेट सचिव प्रदीप कुमार सिन्हा को शुक्रवार को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के मुख्‍य सचिव के रूप में नियुक्ति किया गया है। वह उत्तर प्रदेश कैडर के 1977 बैच के IAS अधिकारी हैं। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की विशेष खबर..

पीके सिन्‍हा(फाइल फोटो)
पीके सिन्‍हा(फाइल फोटो)


नई दिल्ली: आज केंद्र सरकार की कई बड़े महत्‍वपूर्ण बदलावों की खबर आई है। जिसमें से एक प्रमुख खबर यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रिसिंपल सेक्रेटरी के अब से पीके सिन्‍हा होंगे। 

नृपेंद्र मिश्रा (फाइल फोटो)

प्रधानमंत्री के प्रिंसिपल सेक्रेटरी नृपेंद्र मिश्रा ने अपने पद से कार्यमुक्‍त होने का इरादा जाहिर किया था। जिसके बाद प्रधानमंत्री ने उनसे दो सप्‍ताह के लिए अपना कार्य जारी रखने का अनुरोध किया। 

यह भी पढ़ें | मोदी: लोगों के हित में हैं केंद्र के फैसले

अब प्रधानमंत्री ने पीके सिन्हा (सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी) को पीएमओ में स्‍पेशल ड्यूटी के अधिकारी के रूप में नियुक्त किया है।










संबंधित समाचार