PM Modi at NIti Aayog: जानिये नीति आयोग की बैठक में राज्यों के मुख्यमंत्रियों से क्या बोले पीएम मोदी, खास बातें

डीएन ब्यूरो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 6वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक में राज्यों के मुख्यमंत्रियों को संबोधित किया। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में जानिये पीएम मोदी के संबोधन की कुछ बड़ी बातें

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई नीति आयोग की बैठक
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई नीति आयोग की बैठक


नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नीति आयोग की 6वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक की अध्यक्षता करते हुए देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बातचीत की। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई इस बैठक में पीएम मोदी ने कोरोना काल के दौरान देश में आए बदलावों का जिक्र किया। इसके साथ ही उन्होंने कहा सभी राज्यों से मिलजुलकर काम करने की भी बात की। पीएम मोदी ने कहा कि देश अब विकास का इंतजार नहीं कर सकता, मिलकर काम करने से ही सफलता मिलेगी।

पीएम मोदी के सबोधन की कुछ खास बातें

हमने कोरोना कालखंड में देखा है कि कैसे जब राज्य और केंद्र सरकार ने मिलकर काम किया, देश सफल हुआ। दुनिया में भी भारत की एक अच्छी छवि का निर्माण हुआ। गरीबों के जीवनस्तर में बदलाव नजर आया।

यह भी पढ़ें | Covid-19: मुख्यमंत्रियों संग PM मोदी की अहम बैठक में इन बातों पर होगी चर्चा, कोरोना वैक्सीन वितरण पर भी बनेगी नीति

देश मन बना चुका है। देश तेजी से आगे बढ़ना चाहता है, देश अब समय नहीं गंवाना चाहता है।

हम ये भी देख रहे हैं कि कैसे देश का प्राइवेट सेक्टर, देश की इस विकास यात्रा में और ज्यादा उत्साह से आगे आ रहा है। सरकार के नाते हमें इस उत्साह का, प्राइवेट सेक्टर की ऊर्जा का सम्मान भी करना है और उसे आत्मनिर्भर भारत अभियान में उतना ही अवसर भी देना है।

आत्मनिर्भर भारत अभियान, एक ऐसे भारत का निर्माण का मार्ग है जो न केवल अपनी आवश्यकताओं के लिए बल्कि विश्व के लिए भी उत्पादन करे और ये उत्पादन विश्व श्रेष्ठता की कसौटी पर भी खरा उतरे।

यह भी पढ़ें | नीति आयोग की बैठक जारी, पीएम के सामने उठेगा केजरीवाल की धरना पॉलिटिक्स का मुद्दा

केंद्र सरकार ने विभिन्न सेक्टर्स के लिए PLI schemes शुरू की हैं। ये देश में मैन्यूफैक्चरिंग बढ़ाने का बेहतरीन अवसर है। राज्यों को भी इस स्कीम का पूरा लाभ लेते हुए अपने यहां ज्यादा से ज्यादा निवेश आकर्षित करना चाहिए।

बीते वर्षों में कृषि से लेकर, पशुपालन और मत्स्यपालन तक एक holistic approach अपनाई गई है। इसका परिणाम है कि कोरोना के दौर में भी देश के कृषि निर्यात में काफी बढोतरी हुई है।










संबंधित समाचार