उपराष्ट्रपति चुनाव: पीएम मोदी और अमित शाह की मौजूदगी में वेंकैया नायडू ने भरा नामांकन
एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार वेंकैया नायडू ने पीएम मोदी और अमित शाह की मौजूदगी में नामांकन भरा।
नई दिल्ली: एनडीए की तरफ से चुने गए उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार वेंकैया नायडू ने संसद में आज अपना नामांकन दाखिल किया। वहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में वेंकैया ने उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन भरा। पीएम नरेंद्र मोदी के साथ बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी संसद में मौजूद रहे। साथ ही बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी भी पहुंचे। इसके अलावा विदेश मंत्री सुषमा स्वराज भी मौजूद रहीं। वेंकैया के नामांकन पत्र पर पीएम मोदी के समेत एनडीए के तमाम नेताओं ने हस्ताक्षर किए।
यह भी पढ़ें |
राष्ट्रपति चुनाव: पीएम मोदी और अमित शाह की मौजूदगी में रामनाथ कोविंद ने भरा नामांकन
वेंकैया नायडू ने की प्रेस कांफ्रेंस
यह भी पढ़ें |
वेंकैया नायडू होंगे उपराष्ट्रपति पद के लिए एनडीए के उम्मीदवार
नामांकन दाखिल करने के बाद वेंकैया नायडू ने प्रेस कांफ्रेंस की। वेंकैया नायडू नामांकन के बाद पहली बार मीडिया से रूबरू हुए। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से कहा कि मैं पीएम नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने मुझे उपराष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार बनाया है।