PM Modi Amroha Rally: ‘यूपी में 2 शहजादे फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं’ अमरोहा में PM मोदी ने अखिलेश-राहुल पर बोला बड़ा हमला
पीएम ने कहा कि हमारे देश में पहले की सरकारें सामाजिक न्याय के नाम पर एससी-एसटी और ओबीसी को धोखा देती रहीं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
अमरोहा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव के लिए धुआंधार प्रचार कर रहे हैं। पीएम मोदी ने आज उत्तर प्रदेश के अमरोहा में रैली को संबोधित किया है। पीएम ने राहुल गांधी और अखिलेश यादव पर हमला बोले है। उन्होंने कहा कि यूपी में दो शहजादे फिल्म की शूटिंग करते हुए घूम रहे हैं। इन्हें पहले भी जनता ने खारिज किया था। दोनों आस्था पर हमला करने से नहीं चूकते।
यह भी पढ़ें |
PM Modi’s Azamgrah Visit: आजमगढ़ से देश को 34 हजार करोड़ की परियोजनाओं की सौगात, जानिये पीएम मोदी के संबोधन की खास बातें
साथ ही, उन्होंने विपक्षी गठबंधन इंडिया को भी टारगेट किया है। उन्होंने कहा कि 2024 का लोकसभा चुनाव देश के भविष्य का चुनाव है। इस चुनाव में आप का एक एक वोट भारत के भाग्य को सुनिश्चित करने वाला है। भाजपा गांव, गरीब के लिए बड़े विजन और बड़े लक्ष्यों के साथ आगे बढ़ रही है। लेकिन INDI गठबंधन के लोगों की सारी शक्ति गांव, देहात को पिछड़ा बनाने में लगती है। इस मानसिकता का सबसे बड़ा नुकसान अमरोहा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश जैसे क्षेत्रों को उठाना पड़ा है।
यह भी पढ़ें |
पीएम मोदी पहुंचे वाराणसी, देंगे 1200 करोड़ की ‘सौगात’
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सरकार की पीएम विश्वकर्मा योजना और मुद्रा योजना का लाभ यहां के लोगों को भी मिल रहा है। मोदी सरकार के पिछले 10 वर्षों में क्या हुआ है। अभी तो सिर्फ ट्रेलर है, हमें उत्तर प्रदेश और देश को बहुत आगे लेकर जाना है।