सिंगापुर में फिनटेक फेस्टिवल में बोले PM मोदी- निवेश के लिये भारत पसंदीदा जगह
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को सिंगापुर में फिनटेक फेस्टिवल में भारत को निवेश के लिए पसंदीदा जगह बताया। साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा लोगों के अनुकूल कई डिजिटल मंच शुरू करने से वित्तीय समावेश 1.3 अरब भारतीयों के लिये हकीकत बन गया है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में पढ़ें प्रधानमंत्री मोदी ने और क्या कहा
सिंगापुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को सिंगापुर में फिनटेक फेस्टिवल में भारत को निवेश के लिए पसंदीदा जगह बताया। साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा लोगों के अनुकूल कई डिजिटल मंच शुरू करने से वित्तीय समावेश 1.3 अरब भारतीयों के लिये हकीकत बन गया है।
वित्तीय प्रौद्योगिकी के सबसे बड़े कार्यक्रम में मोदी ने कहा कि प्रौद्योगिकी ने भारत में सार्वजनिक सेवाओं के प्रशासन और वितरण को व्यापक रूप से बदल दिया है और नवाचार, आशा तथा अवसर उत्पन्न किये हैं।
अपने दो दिवसीय सिंगापुर दौरे की शुरुआत फिनटेक फेस्टिवल से करते हुए मोदी ने कहा, ‘‘प्रौद्योगिकी नई दुनिया में प्रतिस्पर्धात्मकता और शक्ति को परिभाषित कर रही है और जीवन में बदलाव लाने के असीमित अवसर उत्पन्न कर रही है।’’
‘सिंगापुर फिनटेक शिखर सम्मेलन’ में प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘इसने कमजोरों को अधिकार संपन्न बनाया है और हाशिए पर पड़े लोगों को मुख्यधारा में लाया है।’’
मोदी ने कहा कि फेस्टिवल भारत में चल रही वित्तीय क्रांति की स्वीकृति है।
यह भी पढ़ें |
प्रधानमंत्री मोदी ने ज्योतिबा फुले को दी श्रद्धांजलि
उन्होंने कहा, ‘‘यह वित्त और प्रौद्योगिकी का एक कार्यक्रम है, यह एक उत्सव भी है। यह विश्वास का जश्न भी है। नवाचार की भावना में विश्वास और कल्पना की शक्ति। युवा शक्ति और उनके बदलाव लाने के जुनून में विश्वास। विश्वास, दुनिया को बेहतर स्थान बनाने का।’’
वर्ष 2017 में इसमें 100 से अधिक देशों के तकरीबन 30,000 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। वर्ष 2016 में शुरू हुआ यह फेस्टिवल तीसरी बार आयोजित किया जा रहा है।
एसएफएफ में तीन दिवसीय सम्मेलन और फिनटेक कंपनियों तथा उनकी क्षमताओं की प्रदर्शनी, फिनटेक समाधान की वैश्विक प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया जाएगा।
मोदी ने कहा कि यह फेस्टिवल युवाओं को समर्पित है, जिनकी नजर दृढ़ता से भविष्य पर टिकी हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘वित्तीय समावेश 1.3 अरब भारतीयों के लिये हकीकत बन गया है। हमने कुछ ही वर्षों में 1.2 अरब से अधिक बायोमीट्रिक पहचान- आधार या फाउंडेशन बनाए हैं।’’
उन्होंने कहा कि वैश्विक अर्थव्यवस्था का चरित्र बदल रहा है।
मोदी ने कहा, ‘‘ भारत विविधतापूर्ण परिस्थितियों और चुनौतियों का देश है। हमारे समाधान भी विविधता भरे होने चाहिए। हमारा डिजिटलीकरण एक सफलता है क्योंकि हमारे भुगतान उत्पाद सभी की जरूरतें पूरी करते हैं।’’
यह भी पढ़ें |
प्रणव मुखर्जी ने प्रदान किए साल 2017 के पद्म पुरस्कार
Honoured to deliver the keynote address at the Singapore Fintech Festival. Watch my speech. https://t.co/HtlY1xmjLP
— Narendra Modi (@narendramodi) November 14, 2018
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘भारतीय कहानी फिनटेक के छह बड़े फायदों को दिखाती है: पहुंच, समावेशन, संपर्क, जीवन सुगमता, अवसर और जवाबदेही।’’
यह भी पढ़ें: इन योजनाओं से होगा काशी का कायाकल्प.. PM मोदी ने किया लोकार्पण
फेस्टिवल को संबोधित करने वाले मोदी विश्व स्तर के पहले नेता हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘हम प्रौद्योगिकी द्वारा लाए गए एक ऐतिहासिक परिवर्तन के युग में हैं। डेस्कटॉप से क्लाउड, इंटरनेट से सोशल मीडिया, आईटी सेवाओं से इंटरनेट ऑफ थिंग्स तक हमने कम समय में काफी लंबी दूरी तय की है।’’ (भाषा)