पीएम मोदी ने की भगवान केदारनाथ की पूजा अर्चना

डीएन संवाददाता

पीएम नरेंद्र मोदी एक दिवसीय दौरे पर उत्‍तराखंड की यात्रा पर हैं। सबसे पहले पीएम मोदी ने बुधवार को केदारनाथ धाम पहुंचकर भगवान शिव का रुद्राभिषेक किया।

पीएम मोदी
पीएम मोदी


केदारनाथ: बुधवार को उत्‍तराखंड में बाबा केदारनाथ धाम के कपाट खुल गए हैं। इस अवसर पर सबसे पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने यहां दर्शन किए। छह महीने के बाद बुधवार को केदारनाथ के कपाट खुले हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने केदारनाथ मंदिर में भी रुद्राभिषेक भी किया। प्रधानमंत्री रहते हुए केदारनाथ जाने वाले नरेंद्र मोदी देश के तीसरे पीएम हैं। इससे पहले इंदिरा गांधी और वीपी सिंह पीएम के तौर पर यहां आ चुके हैं। 

यह भी पढ़ें | प्रधानमंत्री मोदी ने अल्बनीज के साथ वार्ता में ऑस्ट्रेलिया में मंदिरों पर हमले का मुद्दा उठाया

बता दें कि पीएम मोदी केदारनाथ के दर्शन के बाद वहां से सुबह 11:30 बजे के करीब हरिद्वार स्थित पतंजलि योग पीठ पहुंचेंगे और वहां एक कार्यक्रम में हिस्‍सा लेंगे।

 

यह भी पढ़ें | Rajasthan: चित्तौड़गढ़ पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, सांवलिया सेठ मंदिर में की पूजा अर्चना

पीएम मोदी के बाद इसी सप्‍ताह राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी भी उत्‍तराखंड आ रहे हैं। प्रणब मुखर्जी केदारनाथ के अलावा बद्रीनाथ भी जाएंगे।










संबंधित समाचार