PM मोदी ने पुर्तगाल के प्रधानमंत्री को चुनाव में अच्छे प्रदर्शन पर दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को पुर्तगाल के प्रधानमंत्री एंटोनियो कोस्टा की पार्टी के हालिया चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करने पर उन्हें बधाई दी।
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को पुर्तगाल के प्रधानमंत्री एंटोनियो कोस्टा की पार्टी के हालिया चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करने पर उन्हें बधाई दी।
यह भी पढ़ें: PM Modi: स्वास्थ्य योजना से कहीं अधिक है आयुष्मान भारत
पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, “पर्तिदो सोशलिस्टा पार्टी तथा मेरे मित्र एंटोनियो कोस्टा को संसदीय चुनावों में शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई। मैं भारत तथा पुर्तगाल की दोस्ती को और मजबूत करने की दिशा में एक साथ मिलकर काम करने का इच्छुक हूं।” उन्होंने यही ट्वीट पुर्तगाली भाषा में भी किया।
यह भी पढ़ें |
PM मोदी ने अर्जन सिंह के सम्मान में डाक टिकट जारी किया, कही ये बड़ी बात
Congratulations to @psocialista and my friend, @antoniocostapm for the good performance in the parliamentary elections in Portugal. Looking forward to continuing working together to further enhance India-Portugal friendship. pic.twitter.com/ELtP5ZayyX
— Narendra Modi (@narendramodi) October 7, 2019
उल्लेखनीय है कि पुर्तगाल में रविवार को संपन्न हुए संसदीय चुनावों में एंटोनियो कोस्टा की पर्तिदो सोशलिस्टा पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बन कर उभरी है लेकिन वह पूर्ण बहुमत हासिल करने में सफल नहीं हो सकी है।
यह भी पढ़ें |
पीएम मोदी ने सेना दिवस पर सभी सैनकों को दी बधाई, कहा- भारत की शान है हमारी सेना
पीएम कोस्टा के नेतृत्व वाली सरकार में पुर्तगाल की अर्थव्यवस्था में यूरोपीय संघ के औसत की तुलना में हाल के वर्षों में 2.4 फीसदी का इजाफा हुआ है तथा बेरोजगारी दर में 6.4 फीसदी की गिरावट दर्ज की गयी है। (वार्ता)