पीएम मोदी: वाराणसी और कोलंबो के बीच सीधी उड़ान
पीएम मोदी दो दिवसीय दौरे पर अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध समारोह में हिस्सा लेने के लिए शुक्रवार को कोलंबो पहुंचे।
नई दिल्लीः श्रीलंका के दो दिवसीय दौरे पर पीएम मोदी कोलंबो पहुंचे। पीएम मोदी शुक्रवार को 14वें अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध दिवस समारोह में हिस्सा लिया। प्रधानमंत्री समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। ये समारोह भगवान बुद्ध की जयंती के मौके पर आयोजित किया गया है। समारोह में पीएम ने वाराणसी और कोलंबो के बीच सीधी विमान सेवा शुरू करने का ऐलान किया।
यह भी पढ़ें |
वाराणसी पुल हादसे में मृतकों व घायलों की सूची डाइनामाइट न्यूज़ पर
यह भी पढ़ें |
टीम इंडिया ने धोनी को गिफ्ट किया चांदी का बल्ला, विराट हुए भावुक
बता दें कि गुरूवार को पीएम मोदी श्रीलंका पहुंचे, जहां श्रीलंका के पीएम रानिल विक्रमसिंघे ने मोदी का स्वागत किया। पीएम मोदी का श्रीलंका का ये दूसरा दौरा है। मोदी ने श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रिपाला सिरिसेना से मुलाकात की। जानकारी के मुताबिक दोनों देशों के रिश्तों को बेहतर बनाने और कूटनीतिक लक्ष्यों को साधने के लिहाज से पीएम की ये यात्रा अहम मानी जा रही है।