Odisha Train Tragedy: ओडिशा ट्रेन हादसे पर PM मोदी ने की उच्च स्तरीय बैठक, जाएंगे बालासोर, घटनास्थल का करेंगे मुआयना

डीएन ब्यूरो

(तस्वीरों के साथ)Odisha Train Tragedy: ओडिशा ट्रेन हादसे पर PM मोदी ने की उच्च स्तरीय बैठक, जाएंगे बालासोर, घटनास्थल का करेंगे मुआयना

पीएम मोदी ने की हाईलेवल मीटिंग
पीएम मोदी ने की हाईलेवल मीटिंग


नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ओडिशा में हुई ट्रेन दुर्घटना के संबंध में स्थिति की समीक्षा के लिए एक दिल्ली में एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई। पीएम मोदी आज ही बालासोर जाएंगे और घटनास्थल का मुआयना करेंगे। 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को ओडिशा के बालासोर में ट्रेन दुर्घटना स्थल और कटक के उस अस्पताल का दौरा करेंगे, जहां घायलों का इलाज किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें | Odisha Train Accident: ओडिशा रेल हादसे में मृतकों की संख्या बढ़ी, 100 से अधिक शवों की नहीं हो सकी शिनाख्त, जानिये ये अपडेट

ओडिशा के बालासोर जिले में शुक्रवार शाम को कोरोमंडल एक्सप्रेस और बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन के पटरी से उतरने और एक मालगाड़ी से टकराने से जुड़े रेल हादसे में कम से कम 238 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में 900 से अधिक यात्री घायल हुए हैं।

इससे पहले, ट्रेन हादसे के बाद बड़े पैमाने पर जारी राहत एवं बचाव अभियान के बीच स्थिति की समीक्षा के लिए प्रधानमंत्री ने यहां एक बैठक की थी।

यह भी पढ़ें | Train Accident: ओडिशा में ट्रेनों की भीषण टक्कर में मृतकोंं संख्या 280 के पार, 900 से अधिक घायल, रेसक्यू जारी, देखिये VIDEO

ओडिशा के बालासोर जिले में शुक्रवार शाम को कोरोमंडल एक्सप्रेस और बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन के पटरी से उतरने और एक मालगाड़ी से टकराने से जुड़े रेल हादसे में अब तक 280 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और 900 से अधिक लोग घायल हुए हैं।

भुवनेश्वर में अधिकारियों ने बताया कि 1,200 कर्मियों के अलावा 200 एंबुलेंस, 50 बस और 45 सचल स्वास्थ्य इकाइयां दुर्घटनास्थल पर काम कर रही हैं।










संबंधित समाचार