कारगिल विजय दिवस पर पीएम मोदी ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि

डीएन संवाददाता

कारगिल दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने शहीदों को ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी।

स्रोत इंटरनेट
स्रोत इंटरनेट


नई दिल्ली: आज पूरे देश में करगिल विजय दिवस मनाया जा रहा है। इस मौके पर द्रास के वॉर मेमोरियल समेत देश के विभिन्न जगहों पर युद्ध में शहीद हुए वीर सपूतों को श्रद्धांजलि दी जा रही है।

इसी अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी है। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि 'कारगिल विजय दिवस पर मैं उन वीर सैनिकों के आगे सिर झुकाता हूं, जिन्होंने अंतिम सांस तक भारत के लिए लड़ाई लड़ी। उनके वीर बलिदान हमें प्रेरित करते हैं। हमें जवानों पर गर्व है।

यह भी पढ़ें | Kargil Vijay Diwas: पीएम मोदी आज कारगिल में वीर बलिदानियों को देंगे श्रद्धांजलि, दुनिया की सबसे ऊंची सुरंग का करेंगे शिलान्यास

यह भी पढ़ें: कारगिल युद्ध में बाल-बाल बचे थे नवाज शरीफ और परवेज मुशर्रफ

यह भी पढ़ें | लौह पुरुष सरदार पटेल की पुण्यतिथि पर पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि

यह भी पढ़ें: चीन को भारत का करारा जवाब, 1962 के भारत और आज के भारत में बड़ा फर्क

बता दें कि करगिल जंग के आज 18 साल पूरे हो गए है। 26 जुलाई 1999 को ही भारतीय सेना ने करगिल में तिरंगा फहराया था, तब से हर साल इस दिन को करगिल विजय दिवस के तौर पर मनाया जाता है। साथ ही मोदी ने लिखा कि 'भारत में घुसपैठियों को सबक सिखाने वाले सैनिकों को देश कभी नहीं भूल पाएगा।'










संबंधित समाचार