PM Modi Nepal Visit: पीएम मोदी कुशीनगर से पहुंचे लुम्बिनी, नेपाल में कई कार्यक्रमों में हो रहे शामिल, शाम को लौटेंगे लखनऊ, जानिये पूरा कार्यक्रम

डीएन ब्यूरो

बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सोमवार को नेपाल दौरे पर पहुंचे हैं। वे दिल्ली से पहले कुशीनगर होते हुए नेपाल पहुंचे है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिये पीएम मोदी का पूरा कार्यक्रम



लुंबिनी: बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सोमवार को नेपाल दौरे पर है। पीएम मोदी अबसे थोड़ी देर पहले नेपाल के लुम्बिनी पहुंचे है। पीएम मोदी नेपाल में अपने समकक्ष शेर बहादुर देउबा से मिलेंगे और कई कार्यक्रमों में भी शिरकत करेंगे। यहां वे सबसे पहले PM माया देवी मंदिर जाएंगे और एक विशेष प्रार्थना सभा में शामिल होंगे। पीएम मोदी वहां भारत औऱ नेपाल की जनता को भी संबोधित करेंगे। पीएम मोदी शाम को नेपाल से लखनऊ के लिये रवाना होंगे। पीएम मोदी दिल्ली से कुशीनगर होते हुए नेपाल पहुंचे। 

2014 के बाद से PM मोदी की यह पांचवी नेपाल यात्रा है। वहीं, 2019 का लोकसभा चुनाव जीतने के बाद से उनकी यह पहली नेपाल यात्रा है। 

यह भी पढ़ें | कुशीनगर: नेपाल, बिहार से तस्करी का काला कारोबार जोरो पर, करोड़ो के मादक पदार्थ बरामद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने नेपाल दौरे के दौरान के लुंबिनी में सबसे पहले माया देवी मंदिर जाएंगे और एक विशेष प्रार्थना सभा में शामिल होंगे। दोपहर में भारत और नेपाल के प्रधानमंत्रियों के बीच एक द्विपक्षीय बैठक होनी है। इसके अलावा बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर वे अशोक स्तंभ के सामने घी का दीपक प्रज्वलित करेंगे और बोधि वृक्ष को जल अर्पित करेंगे। यह वृक्ष उन्होंने ही 2014 में नेपाल को उपहार में दिया था।

पीएम मोदी नेपाल में भारत की पहल पर बनाए जा रहे इंडिया इंटरनेशनल सेंटर फॉर बौद्ध कल्चर एंड हेरिटेज की आधारशिला रखेंगे। इस जगह बौद्ध परंपरा पर स्टडी होगी। इसके अलावा पीएम मोदी 2566वें बुद्ध जयंती समारोह में भी शामिल होंगे और बौद्ध विद्वानों-भिक्षुओं सहित नेपाल और भारत के लोगों को संबोधित करेंगे। PM की इस यात्रा का मकसद नेपाल और भारत के बीच ऐतिहासिक और सांस्कृतिक परंपरा के साथ सदियों पुराने धार्मिक संबंधों को बढ़ावा देना है।

यह भी पढ़ें | कुशीनगर: नेपाल, बिहार से तस्करी का काला कारोबार जोरो पर, करोड़ो के मादक पदार्थ बरामद










संबंधित समाचार