प्रधानमंत्री मोदी: देश बदलने का जिम्मा उठाया है
रोहनिया में बोले पीएम मोदी '2022 तक हमें किसान की आय दोगुनी करनी है'
वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी के रोहनिया में परिवर्तन संकल्प रैली को संबोधित किया। रैली में पीएम मोदी ने कहा मेरा जन्म उस धरती पर हुआ जहां सरदार पटेल और महात्मा गांधी पैदा हुए। यह मेरा सौभाग्य है कि पूर्वांचल से जनप्रतिनिधि बनकर मुझे सेवा करने का मौका मिला। छ: चरण के चुनाव समाप्त हो चुके हैं 8 तारीख को जब पूरा विश्व महिला दिवस मनायेगा उस दिन आप लोग वोट देंगे। महिला दिवस पर वोट देकर आप लोग यूपी को सपा, बसपा व कांग्रेस से मुक्त कराने का काम करेंगे।
पढ़िए मोदी के भाषण के खास बातें
बसपा को बार-बार मौका देकर उत्तर प्रदेश को तबाह न करें।
2022 में आजादी के जब 75 साल पूरे होंगे गरीब से गरीब को 2022 तक छत होगी।
2022 तक हमें किसान की आय दुगुना करनी है, इसको लेकर हम काम कर रहे हैं।
सिंचाई की बेहतर व्यवस्था के लिए प्रधानमंत्री सिंचाई योजना के लिए अरबों का बजट खर्च किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें |
अखिलेश यादव: प्रधानमंत्री ने बिजली को भी हिंदू-मुस्लिम में बांट दिया
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से किसानों के जीवन में खुशियां आई है।
यूरिया की कालाबाजारी को रोकने के लिए हमने यूरिया को नीम कोटिंग किया है।
यूपी में सिर्फ 14% से अधिक लोगों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ मिला है। भाजपा की सरकार जहां-जहां है वहां 50-60% तक धान की सरकारी खरीदारी की गई।
यूपी में किसानों से महज 3% ही धान की खरीदारी की गई है।
उत्तर प्रदेश की अखिलेश सरकार किसान विरोधी सरकार है।
यूपी सरकार में ईमानदार लोगों को सरकारी नौकरी नहीं मिल रही है।
यह भी पढ़ें |
डिंपल यादव: पीएम मोदी के तीन-तीन बार रोड शो, सपा के काम का ही नतीजा हैं
यूपी सरकार प्रदेश के युवाओं के साथ नौकरी के नाम पर धोखा कर रही है, इंटरव्यू के नाम पर युवाओं को परेशान कर रही है।
भाजपा की सरकार बनने पर वर्ग 3-4 की भर्तियां से सक्षात्कार हटा दिया जाएगा।
खनन माफिया, नकल माफिया न जाने कितने प्रकार के माफिया यहां पर है।
हम पुलिस थानों को सच्चे अर्थ में पुलिस थाना बनाना चाहते हैं।
8 तारीख को पहले मतदान फिर जलपान करना।