पीएम मोदी ने कहा, बजट सत्र में पास करायेंगे तीन तलाक बिल, मुस्लिम महिलाओं को देंगे तोहफा

डीएन ब्यूरो

आज से संसद का बजट सत्र शुरू हो गया है। बजट सत्र शुरू होने से पहले पीएम मोदी ने सभी राजनीतिक दलों से तीन तलाक बिल को पास करवाने की अपील की।

पीएम मोदी
पीएम मोदी


नई दिल्ली: आज से संसद का बजट सत्र शुरू हो गया है। बजट सत्र शुरू होने से पहले पीएम मोदी ने सभी राजनीतिक दलों से तीन तलाक बिल को पास करवाने की अपील की। उन्होंने कहा कि अगर यह बिल पास हो जाता है तो मुस्लिम महिलाओं को यह एक बड़ा तोहफा होगा। 

यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति बोले, 2022 तक देश के हर गरीब को घर उपलब्ध कराने की योजना

यह भी पढ़ें | Rajya Sabha: PM मोदी ने दिलाया किसानों को भरोसा, कहा- MSP था, MSP है और MSP रहेगा, आंदोलन करें खत्म

 

यह भी पढ़ें | Parliament: राज्यसभा से पीएम मोदी दिये जवाब, जानिये संबोधन की बड़ी बातें

पीएम मोदी ने कहा कि यह बजट सत्र  सामान्य लोगों की आशाओं को पूरा करने वाला और देश की बढ़ रही अर्थव्‍यवस्‍था को एक नई ऊर्जा देने वाला होगा। अपने संबोधन में पीएम मोदी ने बताया कि बजट न केवल देश की इकॉनमी की रफ्तार को सपॉर्ट देने वाला होगा बल्कि इसमें आम लोगों की कई आशाओं को भी पूरा किया जाएगा।

मीडिया को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि इस बजट में किसानों और गरीबों पर मुख्य रूप से ध्यान दिया जा सकता है। 










संबंधित समाचार