तमिलनाडु और केरल दौरे पर पीएम मोदी रखेंगे AIIMS की आधारशिला

डीएन ब्यूरो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज विकास योजनाओं की सौगात देने के लिए तमिलनाडु और केरल के दौरे पर हैं और वे वहां AIIMS की आधारशिला रखेंगे। पढ़े डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज विकास योजनाओं की सौगात देने के लिए तमिलनाडु और केरल के दौरे पर हैं। प्रधानमंत्री मोदी तमिलनाडु में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान अस्पताल (AIIMS) की आधारशिला रखेंगे। इसके साथ ही वह केरल में रिफाइनरी प्रोजेक्ट भी देश को समर्पित करेंगे।
पीएम मोदी दोनों राज्यों में पब्लिक मीटिंग करने के साथ-साथ दक्षिण भारत में भाजपा के चुनाव अभियान की शुरूआत भी करेंगे। पीएम मोदी द्वारा जिस AIIMS की आधारशिला रखी जाएगी वह 750 बिस्तरों वाला सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल 200 एकड़ की जमीन में बनाया जाएगा। इस अस्पताल पर करीब 1500 करोड़ रुपयों की खर्च आएगा।

यह भी पढ़ें | DN Exclusive: तमिलनाडु और केरल में क्या इस बार कमल खिला पायेगी भाजपा?

यह भी पढ़ें | PM Modi: गृहमंत्री अमित शाह को दी जन्मदिन की बधाई, बताया- मेहनती व्यक्ति


पीएम मोदी AIIMS के साथ कई कॉलेज का भी करेंगे उद्घाटन
तमिलनाडु में AIIMS बनाने की मंजूरी 2015-2016 के बजट में दी गई थी। बता दें कि पीएम मोदी AIIMS की आधारशिला रखने के साथ-साथ राजाजी मेडिकल कॉलेज मदुरै, तंजावुर मेडिकल कॉलेज और तिरुनेलवेली मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक का भी उद्घाटन करेंगे।










संबंधित समाचार