Sunita Williams को पीएम मोदी ने लिखा दिल छू लेने वाला पत्र, भारत आने का दिया न्योता, बोले...

डीएन ब्यूरो

सुनिता विलियम्स की वापसी पर PM मोदी ने सुनिता विलियम्स को चिट्ठी लिखी है। पीएम के इस पत्र को केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने साझा किया है। पीएम मोदी ने पत्र में क्या लिखा...? पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में

पीएम मोदी ने सुनिता विलियम्स को लिखी चिट्ठी
पीएम मोदी ने सुनिता विलियम्स को लिखी चिट्ठी


नई दिल्ली: नासा की भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनिता विलियम्स, जो हाल ही में अंतरिक्ष में अपने मिशन के दौरान कुछ समय तक वहां रहीं, अब अपनी धरती यात्रा के लिए तैयार हैं। अंतरिक्ष में फंसी सुनिता अपने साथी बुच विल्मोर के साथ वापसी के लिए अंतरिक्ष यान में सवार हो चुकी हैं। इसी बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुनिता को एक दिल छू लेने वाला पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने उनकी उपलब्धियों की सराहना की और भारत आने का न्योता भी दिया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा, "भले ही आप हजारों मील दूर हों, लेकिन आप हमारे दिलों के करीब हैं।" इस पत्र को केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने सोशल मीडिया पर साझा किया। उन्होंने ट्वीट किया कि पूरी दुनिया सुनिता की सुरक्षित वापसी के लिए बेसब्री से इंतजार कर रही है, और पीएम ने एक अलग ही तरीके से अपनी चिंता प्रकट की है।

 

पीएम मोदी ने पत्र में क्या लिखा?

पीएम मोदी ने पत्र में सुनीता विलियम्स की उपलब्धियों की प्रशंसा करते हुए लिखा कि, "मैं आपको भारत के लोगों की ओर से शुभकामनाएं देता हूं। आज एक कार्यक्रम में मैं प्रसिद्ध अंतरिक्ष यात्री  माइक मैसिमिनो से मिला। हमारी बातचीत के दौरान, आपका नाम आया और हमने चर्चा की कि हमें आप और आपके काम पर कितना गर्व है। इस बातचीत के बाद, मैं खुद को आपको पत्र लिखने से नहीं रोक पाया। जब मैं अमेरिका की अपनी यात्राओं के दौरान राष्ट्रपति ट्रंप या पूर्व राष्ट्रपति बाइडन से मिला, तो मैंने आपके बारे में पूछा। 140 करोड़ भारतीयों ने हमेशा आपकी उपलब्धियों पर बहुत गर्व किया है। हाल के घटनाक्रमों ने एक बार फिर आपके प्रेरणादायक धैर्य और दृढ़ता को प्रदर्शित किया है।"

यह भी पढ़ें | Sunita Willams अंतरिक्ष में अटकीं, Starliner खाली लौटा धरती पर

पीएम ने सुनीता विलियम्स को भारत आने का दिया न्योता 

पीएम मोदी ने आगे लिखा कि उन्हें 2016 में सुनिता के साथ मुलाकात करने का अनुभव याद है। उन्होंने कहा, "मैं आपकी वापसी के बाद आपको भारत में देखने के लिए उत्सुक हूं। हमारे देश की एक बेहतरीन बेटी की मेहमाननवाज़ी करना हमारे लिए गर्व की बात होगी।" 

इस पत्र से यह स्पष्ट होता है कि सुनिता विलियम्स केवल एक प्रतिभाशाली अंतरिक्ष यात्री नहीं हैं, बल्कि वे उन लाखों लोगों की प्रेरणा स्रोत भी हैं जो अपने सपनों को पूरा करने के लिए मेहनत कर रहे हैं। हालांकि अभी सबकी नजरें सुनिता की सुरक्षित वापसी पर हैं। 
 










संबंधित समाचार