बलिया में रेत पर उकेरी PM Modi की तस्वीर, सैंड आर्टिस्ट ने लिखा वेलकम बैक मोदी सरकार 3.0

डीएन ब्यूरो

सैंड आर्टिस्ट रूपेश ने अपने गांव बलिया के राजा गांव खरौनी में सफेद बालू पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कलाकृति बनाई। तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने पर शुभकामनाएं दी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

रेत पर उकेरी PM Modi की तस्वीर
रेत पर उकेरी PM Modi की तस्वीर


बलिया: सैंड आर्टिस्ट रूपेश अपने गांव बलिया के राजा गांव खरौनी में सफेद बालू पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कलाकृति बनाई। तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने पर शुभकामनाएं दी है।

यह भी पढ़ें | बलिया में युवा चालक की हत्या, हमलावरों ने युवक के शव को खेत में फेंका

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आर्टिस्ट रूपेश सिंह ने रेत पर स्लोगन भी दिया है वेलकम, कम बैक, मोदी सरकार 3.0 बार।रूपेश ने कहा कि तीसरी बार एनडीए की सरकार यह चर्चा पूरे दुनिया में है, लोकप्रिय नेता और काशी के सांसद नरेन्द्र मोदी की रेत आकृति उकेर कर वेलकम, कम बैक, मोदी सरकार 3.0 को स्लोगन के साथ प्रधानमंत्री की जीवंत आकृति उकेर कर एन डी ए की सफल सरकार बनाने को लेकर अपने गांव, शहर की तरफ से प्रधानमंत्री समेत एन डी ए सरकार को बधाई देने के लिए रेत आकृति उकेर कर एक सुखद मैसेज देने का प्रयास किया हैं।

यह भी पढ़ें | Ballia Firing and Murder: बलिया हत्याकांड में सवालों में यूपी पुलिस, फायरिंग के आरोपी की मदद का गंभीर आरोप

बता दें कि रूपेश सिंह ने संकल्प ले रखा है कि जब तक गिनीज बुक में नाम नहीं दर्ज हो जाता है तब तक दाढ़ी मूछ ऐसे ही बढ़ाए रखेंगे।










संबंधित समाचार