महात्मा गांधी की 70वीं पुण्यतिथि पर राष्ट्रपति और पीएम ने दी श्रद्धांजलि

डीएन ब्यूरो

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आज 70वीं पुण्यतिथि है। इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और पीएम मोदी ने दी उन्हें श्रद्धांजलि दी है।

महात्मा गांधी (फाइल फोटो)
महात्मा गांधी (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आज 70वीं पुण्यतिथि है। इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और पीएम मोदी ने दी उन्हें श्रद्धांजलि दी है। 

 

यह भी पढ़ें | महात्मा गांधी जयंती: पीएम मोदी ने राजघाट पहुंचकर बापू को दी श्रद्धांजलि

पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि पूज्य बापू की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि। 

इसके साथ ही पीएम मोदी ने ट्वीट दूसरा करते हुए लिखा कि हम उन सभी शहीदों के नमन करते हैं जिन्होंने हमारे देश की सेवा के लिए खुद को बलिदान किया है। हम देश के प्रति उनके साहस और समर्पण को हमेशा याद रखेंगे।

यह भी पढ़ें | इतिहास में 30 जून, आज ही दिन जन्‍मे थे पीड़िताें को आवाज देने वाले 'बाबा'

पीएम मोदी के अलावा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी बापू को श्रद्धांजलि दी है। कोविंद ने ट्वीट करते हुए लिखा कि शहीद दिवस पर हम महात्मा गांधी और उन अनगिनत स्वतन्त्रता सेनानियों को कृतज्ञता के साथ याद करते हैं जिन्होने हमारी आज़ादी के लिए अपना सब कुछ न्योछावर कर दिया ।










संबंधित समाचार