पीएम मोदी ने देशवासियों को दी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं
आज पूरा देश 69वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को शुभकामनाएं दी।
नई दिल्ली: आज पूरा देश 69वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को शुभकामनाएं दी। पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
यह भी पढ़ें |
पीएम मोदी ने देशवासियों को दी नवरात्रि की शुभकामनाएं
सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। Greetings on #RepublicDay. Jai Hind!
— Narendra Modi (@narendramodi) January 26, 2018
गणतंत्र दिवस के मौके पर कुछ ही देर में राजपथ पर देश के सैन्य कौशल व सांस्कृतिक विविधता की झलक पेश की जाएगी। इस बात इस गणतंत्र दिवस में शामिल होने क लिए आसियान देशों के 10 राष्ट्र प्रमुख मुख्य अतिथि होंगे। आसियान देशों में थाइलैंड, वियतनाम, इंडोनेशिया, मलेशिया, फिलीपीन, सिंगापुर, म्यामार, कंबोडिया, लाओस और ब्रूनेई शामिल हैं।
यह भी पढ़ें |
Happy Janmashtami: राष्ट्रपति ने देशवासियों को दीं जन्माष्टमी की शुभकामनाएं, जानिये क्या कहा
इंडिया गेट के अमर जवान ज्योति पर पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि दी और शहीदों को याद किया। इसस दौरान पीएम मोदी के साथ रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण समते कई नेता मौजूद रहे।