मगहर में पीएम मोदी के संबोधन की खास बातें
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी संत कबीर के 620वें प्राकट्य उत्सव के मौके पर आज उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर के मगहर पहुंचे। यहां उन्होंने जनसभा को संबोधित किया। पढ़ें पीएम मोदी के संबोधन की महत्वपूर्ण बातें।
मगहर (संत कबीर नगर): उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर जिले में स्थित सूफी संत कबीर दास के 620वें प्राकट्य उत्सव के मौके पर मगहर पहुंचे पीएम मोदी ने एक जनसभा को संबोधित किया। अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने कई महत्वपूर्ण बातें कही। पढ़ें क्या-क्या कहा पीएम मोदी ने..
पीएम मोदी के संबोधन की बड़ी बातें
1. आज मेरी बरसों की कामना पूरी हुई है, संत कबीर दास जी की समाधि पर फूल चढ़ाने और उनकी मजार पर चादर चढ़ाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
यह भी पढ़ें |
सपा के वरिष्ठ नेता सुनील सिंह को सदस्यता अभियान का संत कबीर नगर का जिला प्रभारी नियुक्त किया गया
2. संत कबीरदास धूल से उठे थे और माथे का चन्दन बन गए। वो व्यक्ति से अभिव्यक्ति और इससे आगे बढ़कर शब्द से शब्दब्रह्म हो गए। वो विचार बनकर आए और व्यवहार बनकर अमर हुए। संत कबीर दास जी ने समाज को सिर्फ दृष्टि देने का काम ही नहीं किया बल्कि समाज को जागृत किया
3. उन्होंने अपने भीतर के अहंकार को खत्म कर बाहर का रास्ता दिखाने का काम किया। वो सबके थे इसलिए सब उनके हो गए
4. ये हमारे देश की महान धरती का तप है कि समय के साथ, समाज में आने वाली आंतरिक बुराइयों को समाप्त करने के लिए समय-समय पर ऋषि-मुनियों और संतों का मार्गदर्शन मिलता रहा, सैकड़ों वर्षों की गुलामी के कालखंड में अगर देश की आत्मा बची रही, तो वो ऐसे संतों की वजह से ही हुआ है
यह भी पढ़ें |
DN Exclusive: हथकरघा उद्योग पर संकट से बुनकरों का हाल हुआ बुरा, पुश्तैनी धंधा छोड़ पलायन को मजबूर
5.कबीर के दोहों को समझने के लिए किसी शब्दकोष की जरूरत नहीं है। उन्होंने जन-जन तक अपनी बातों को पहुंचाया
6.देश की हर दिशा में अनेक महान आत्माओं ने जन्म लिया और देश को अपने विचारों से रोशनी दी। संतों की वजह से ही भारत ने अनेक समस्याओं को पार कर एक नए मुकाम को हासिल किया
7. पीएम मोदी ने कहा कि कुछ दलों को शांति और विकास नहीं, कलह और अशांति चाहिए, उनको लगता है जितना असंतोष और अशांति का वातावरण बनाएंगे उतना राजनीतिक लाभ होगा।