पीएनबी ने मुनाफे का जताया अनुमान,जानिए कितना होगा लाभ

डीएन ब्यूरो

पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए अपने मुनाफे का अनुमान बढ़ाकर 7,000-7,500 करोड़ रुपये कर दिया है। बैंक ने तीसरी तिमाही में शानदार प्रदर्शन से उत्साहित होकर ऐसा किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

पंजाब नेशनल बैंक
पंजाब नेशनल बैंक


नयी दिल्ली: पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए अपने मुनाफे का अनुमान बढ़ाकर 7,000-7,500 करोड़ रुपये कर दिया है। बैंक ने तीसरी तिमाही में शानदार प्रदर्शन से उत्साहित होकर ऐसा किया है।

देश के दूसरे सबसे बड़े बैंक ने इससे पहले कहा था कि चालू वित्त वर्ष में उसका मुनाफा 6,000 करोड़ रुपये रह सकता है।

यह भी पढ़ें: दिग्गज बैंकर राणा तलवार का निधन, जानिए उनके बारे में

यह भी पढ़ें | अंबुजा सीमेंट्स का मुनाफा तीसरी तिमाही में हुआ दोगुना, जानिए कितनी हुई कमाई

पीएनबी का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में सालाना आधार पर 253 प्रतिशत बढ़ा था। इसके साथ ही चालू वित्त वर्ष की पहली तीन तिमाहियों में उसका मुनाफा 5,230 करोड़ रुपये को पार कर गया।

यह भी पढ़ें: फ्लिपकार्ट से बिन्नी बंसल का इस्तीफा, जानिए अब क्या करेंगे दिग्गज ?

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पीएनबी के प्रबंध निवेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अतुल कुमार गोयल ने कहा कि बैंक ने चालू वित्त वर्ष के लिए अपने मुनाफे को अनुमान को 6,000 करोड़ रुपये से संशोधित कर 7,000-7,500 करोड़ रुपये कर दिया है।

यह भी पढ़ें | वरुण बेवरेजेज के शुद्ध लाभ में जबरदस्त मुनाफा, जानिये कितने करोड़ रुपये कमाये

संशोधित पूर्वानुमान के मुताबिक, चौथी तिमाही का मुनाफा 2,000 करोड़ रुपये से अधिक रह सकता है।










संबंधित समाचार