Kanpur Encounter: विकास दुबे के फरार भाई की गिरफ्तारी पर इनाम घोषित, पुलिस का सर्च अभियान तेज

डीएन ब्यूरो

कानपुर पुलिस हत्याकांड के बाद से फरार चल रहे गैंगस्टर विकास दुबे के भाई दीप प्रकाश की गिरफ्तारी पर पुलिस ने इनामा घोषित कर दिया है। इसके लिये कई टीमें उसकी तलाश में जुटी हैं। पूरी खबर..

उज्जैन में पकड़े गये विकास दुबे की एनकाउंटर में हो चुकी है मौत (फाइल फोटो)
उज्जैन में पकड़े गये विकास दुबे की एनकाउंटर में हो चुकी है मौत (फाइल फोटो)


लखनऊ: कानपुर के बिकरु गांव 8 पुलिसवालों की हत्या के बाद से फरार इस घटना मास्टरमाइड रहे विकास दुबे के भाई की गिरफ्तारी के प्रयास पुलिस ने तेज कर दिये हैं। विकास दुबे के भाई दीप प्रकाश दुबे की सूचना देने और गिरफ्तारी में मदद करने के करने वालों के लिये यूपी पुलिस ने 20 हजार रूपये इनाम देने की घोषणा कर दी है। दीप प्रकाश बिकरु गांव में हुई घटना के बाद से ही फरार चल रहा है।

जानकारी के मुताबिक बिकरु की घटना के बाद दीप प्रकाश दुबे के खिलाफ यूपी पुलिस ने लखनऊ के कृष्णानगर थाने में केस दर्ज किया है। बताया जाता है कि पुलिस द्वारा मामला दर्ज किये जाने के बाद  से दीप प्रकाश फरार हो गया है। पुलिस द्वारा उसके खिलाफ कई गंभीर धाराओं में संगीन मामले दर्ज किये गये हैं। 

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: पुलिस वालों को सड़क पर घसीटते रहे चोर

इनाम घोषित किये जाने के साथ ही यूपी पुलिस ने दीप प्रकाश दुबे के खिलाफ अपना सर्च अभियान भी तेज कर दिया है। पुलिस की कई टीमों द्वारा उसकी तलाश की जा रही है और जगह-जगह छापेमारी की जा रही है। अब पब्लिक को भी इस सर्च अभियान में जोड़ने के लिये पुलिस द्वारा इनामी की घोषणा की गयी है।

गौरतलब है कि बिकरु कांड के मास्टमाइंड, कुख्यात गैंगस्टर और दीप प्रकाश के भाई विकास दुबे की पुलिस एनकाउंटर में गोली लगने से मौत हो चुकी है। विकास दुबे को घटना के एक हफ्ते बाद उज्जैन में पकड़ा गया था। यूपी एसटीएफ द्वारा कानपुर लाते समय वाहन पलटने के बाद हथियार छीनकर भाग रहे विकास दुबे को पुलिस ने मौके पर ही मुठभेड़ में मार गिराया था।
 

यह भी पढ़ें | उज्जैन कोर्ट में वकीलों की नारेबाजी, गैंगस्टर विकास ने पुलिस पूछताछ में किये बड़े खुलासे, चार्टेड प्लेन से UP लायेगी STF










संबंधित समाचार