Firozabad: पुलिस ने 75 लाख रुपए के गांजे के साथ गिरोह के पांच बदमाश को किया गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में मंगलवार को शिकोहाबाद पुलिस और नारकोटिक्स विभाग की टीम की संयुक्त कार्रवाई में 150 किलो अवैध गांजा जब्त ‌कर अंतरराज्यीय तस्कर गिरोह के पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

फिरोजाबाद पुलिस ने 75 लाख रुपए के गांजे के साथ गिरोह के पांच बदमाश को किया गिरफ्तार
फिरोजाबाद पुलिस ने 75 लाख रुपए के गांजे के साथ गिरोह के पांच बदमाश को किया गिरफ्तार


फिरोजाबाद: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में मंगलवार को शिकोहाबाद पुलिस और नारकोटिक्स विभाग की टीम की संयुक्त कार्रवाई में 150 किलो अवैध गांजा जब्त ‌कर अंतरराज्यीय तस्कर गिरोह के पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया।

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रणविजय सिंह ने आज जानकारी देते हुए बताया कि एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स आगरा जोन की टीम और शिकोहाबाद पुलिस की टीम ने मिलकर मुखबिर की सूचना पर कल अवैध गांजा तस्करी करने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की।

यह भी पढ़ें | नोएडा में गौकशी का आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

गिरोह आसपास के जिलों में सप्लाई करने के लिए एक कैंटर गाड़ी और स्कॉर्पियो में अवैध रूप से गांजा भरकर ले जा रहे थे। बरामद गांजा 150 किलो है जिसकी बाजार में कीमत 75 लाख रुपए के करीब है।

पुलिस टीम द्वारा अवैध गांजे के साथ उपयोग में की जा रही कैंटर गाड़ी और स्कॉर्पियो गाड़ी को भी जब्त कर लिया गया है। (वार्ता)

यह भी पढ़ें | Crime In UP: फिरोजाबाद में नकली नोट छापने वाले गिरोह के पांच गिरफ़्तार, दो लाख 97 हजार जाली मुद्रा बरामद










संबंधित समाचार