Jammu& Kashmir: पुलिस ने श्रीनगर में आतंकी मुश्ताक लट्राम के घर को कुर्क किया

डीएन ब्यूरो

जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने बृहस्पतिवार को भगोड़े आतंकवादी मुश्ताक अहमद जरगर उर्फ लट्राम के श्रीनगर के नौहट्टा इलाके में स्थित घर को कुर्क कर लिया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

आतंकी मुश्ताक लट्राम के घर को कुर्क किया
आतंकी मुश्ताक लट्राम के घर को कुर्क किया


श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने बृहस्पतिवार को भगोड़े आतंकवादी मुश्ताक अहमद जरगर उर्फ लट्राम के श्रीनगर के नौहट्टा इलाके में स्थित घर को कुर्क कर लिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस कर्मियों ने घर पर कुर्की की सूचना चस्पा कर दी है। लट्राम के पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में रहने की खबर है।

यह भी पढ़ें | Jammu Kashmir: आतंकवादी गतिविधियों में शामिल शख्स की संपत्ति कुर्क, जानिये पूरा मामला

केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेश पर 540 वर्ग फुट के भूखंड पर स्थित इस इमारत को कठोर गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम के तहत कुर्क किया गया है।

लट्राम 1989 में तत्कालीन केंद्रीय गृह मंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद की बेटी रुबैया सईद के अपहरण में अपनी भूमिका के कारण सुर्खियों में रहा था।

यह भी पढ़ें | 72 घंटे में घुसपैठ की पांच कोशिशें नाकाम कर सेना ने मार गिराए 12 घुसपैठिए

1999 में अफगानिस्तान के शहर कंधार में अपहृत ‘इंडियन एयरलाइंस’ के विमान के बदले में जैश प्रमुख मसूद अजहर और हरकत-उल-मुजाहिदीन के प्रमुख उमर सईद शेख के साथ रिहा होने पर वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियों में आया था।










संबंधित समाचार