पुलिस ने किया बड़े ‘मोहपाश’ गिरोह का भंडाफोड़, चार गिरफ्तार, लोगों के साथ करते थे ये काम
जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर पुलिस ने लोगों को ‘मोहपाश’ में फंसाकर कथित रूप से पैसे वसूलने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए उसके सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर पुलिस ने लोगों को ‘मोहपाश’ में फंसाकर कथित रूप से पैसे वसूलने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए उसके सदस्यों को गिरफ्तार किया है।
अधिकारियों ने बताया कि एक महिला समेत गिरोह में दो सदस्य थे जो खुद को पुलिस अधिकारी और पत्रकार बताते थे।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया, “ ठगों के एक गिरोह का पर्दाफाश किया गया है। यह गिरोह श्रीनगर के महजूर नगर इलाके से संचालित किया जा रहा था। यह गिरोह शहर में लोगों को साथ धोखाधड़ी, जालसाजी व जबरन उगाही में संलिप्त था।”
यह भी पढ़ें |
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बडगाम में किया आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़
रैनावारी इलाके का रहने वाला फिरदौस अहमद मीर खुद को पुलिस अधीक्षक बताता था जबकि हब्बा कदल निवासी मसरत मीर खुद को अपराध शाखा का अधिकारी बताता था।
उन्होंने बताया कि लाल बाज़ार का रहने वाला तारीक मीर खुद का परिचय पत्रकार के तौर पर देता था जबकि बेमीना निवासी आशिया लोगों को मोहपाश में फंसाती थी।
खुद को पुलिस का उपनिरीक्षक बताने वाला गिरोह का अन्य सदस्य फरार है।
यह भी पढ़ें |
सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के बाद तीन आतंकियों को किया गिरफ्तार.. गोला-बारूद का जखीरा बरामद
प्रवक्ता ने बताया कि महिला सदस्य लोगों को प्रेम जाल में फंसाती थीं और गिरोह के अन्य सदस्य मीडिया कर्मी या पुलिस अधिकारी बनकर उनका भयादोहन करते थे।