ड्रग्स की तस्करी ने बढ़ाई पुलिस की चुनौतियां, जानिये क्या बोले डीजीपी

डीएन ब्यूरो

50 साल के इतिहास में 2022 में सबसे अधिक 50 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ जब्त किये गये। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


शिलांग: मेघालय में 50 साल के इतिहास में 2022 में सबसे अधिक 50 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ जब्त किये गये।

पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) एल आर बिश्नोई ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि पिछले साल मादक पदाथों के तस्कर समेत कुल 234 लोग गिरफ्तार किये गये।

यह भी पढ़ें | Delhi: दिल्ली में मादक पदार्थ बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश, दो गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि कुल 116 मामले दर्ज किये गये और गिरफ्तार लोगों में 20 महिलाएं भी थीं।

डीजीपी ने कहा, ‘‘वर्ष 2022 में जब्त मादक पदार्थ ने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिये।’’

यह भी पढ़ें | Jammu Kashmir: पुलिस ने नष्ट किये 6,727 किलोग्राम जब्त मादक पदार्थ, जानें कितनी थी कीमत

बिश्नोई ने कहा कि यह आंकड़ा 2023 में बढ़ सकता है, क्योंकि पहले दो महीने में मादक पदार्थ से संबंधित मामलों के दर्ज होने, गिरफ्तारी और जब्ती में वृद्धि हुई है।

उन्होंने कहा, ‘‘वर्ष 2023 के पहले 70 दिन में 80 लोगों को गिरफ्तार किया गया। तीन किलोग्राम से अधिक हेरोइन और 140 किग्रा गांजा जब्त किया गया। इसके अलावा 60,000 गोलियां और कफ सिरप की 22,000 बोतलें जब्त की गयी। साथ ही 28 लाख रुपये की नकदी भी बरामद की गयी।’’










संबंधित समाचार